Kanpur News: सरकारी अस्पताल में स्टाफ ने व्हीलचेयर के मांगे 500 रुपये, तीमारदार के उड़े होश!
कानपुर में जिला अस्पताल में मुफ्त मिलने वाली व्हीलचेयर के लिए मरीज से 500 रुपये मांगे जाने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से की गई है.

UP News: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के सरकारी जिला अस्पताल (District Hospital) में भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है. यहां गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए व्हीलचेयर (Wheelchair) के 500 रुपये लिए जा रहे हैं. अस्पताल में इलाज के लिए जहां एक रुपये का पर्चा कटता है वहीं केवल व्हीलचेयर के लिए यह रकम वसूली जा रही है. जहां एक ओर सरकार इलाज की बेहतर व्यवस्था का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ स्वास्थ्यकर्मी सरकारी योजनाओं की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
स्टाफ नर्स ने भी नहीं सुनी शिकायत
कानपुर देहात के रनिया क्षेत्र की वंदना अपनीा बुआ को डॉक्टर से दिखाने के लिए जिला अस्पताल आई थी. डॉक्टर ने उन्हें एडमिट करने की सलाह दी थी. मरीज चलने-फिरने में असहाय थी. वंदना ने जब अपनी बुआ को वार्ड में ले जाने के लिए चतुर्थ श्रेणी के कमर्चारियों से गुहार लगाई तो मरीज को वार्ड तक ले जाने के लिए 500 रुपये मांगे जाने लगे. तीमारदार ने इसका विरोध किया और यह जानकारी स्टाफ नर्स को दी तो स्टाफ नर्स की बातों ने तीमारदार के होश उड़ा दिए. आरोप है कि नर्स ने कहा कि अगर मरीज के लिए व्हीलचेयर चाहिए तो वह खुद लेकर आना होगा.
Basti News: नाबालिग प्रेमी जोड़े ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान, पेड़ से लटके मिले दोनों के शव
सीएमएस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
वहीं, शिकायतकर्ता और उनके साथ हुई इस घटना के बारे में जब हमने जिला अस्पताल की चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट वंदना सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि विभाग को लिखित रूप से यह जानकारी दे दी गई है कि किसी भी मरीज से पैसे न मांगे जाएं. अस्पताल में रहने तक उन्हें व्हीलचेयह और स्ट्रेचर उपलब्ध कराई जाए. किसी तरह की शिकायत आने पर वह नोटिस जारी करेंगी और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















