जस्टिस संजय, जस्टिस दोनादी और जस्टिस रोहित- इलाहाबाद हाईकोर्ट के 3 न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश
इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन न्यायाधीशों- जस्टिस संजय कुमार सिंह, जस्टिस दोनादी और जस्टिस रोहित रंजन को क्रमशः पटना, आंध्र प्रदेश और कलकत्ता हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की गई है.

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बी.आर. गवई की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 3 न्यायाधीशों के स्थानांतरण की सिफारिश की है. इसके साथ ही एक अन्य जस्टिस को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से इलाहाबाद उच्च न्यायालय भेजने की सिफारिश हुई है. कॉलेजियम में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस विक्रम नाथ भी शामिल थे. कॉलेजियम ने 25 और 26 अगस्त को हुई बैठकों में यह निर्णय लिया.
जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल इलाहाबाद हाईकोर्ट से कलकत्ता उच्च न्यायालय भेजे जाने की सिफारिश की गई है. बता दें जस्टिस रोहित रंजन ने वर्ष 2018 में बतौर अतिरिक्त न्यायाधीश हाईकोर्ट आए थे. इसके बाद वर्ष 2020 में उन्होंने स्थायी जज के तौर पर शपथ ली.
वहीं जस्टिस संजय कुमार सिंह इलाहाबाद हाईकोर्ट से पटना उच्च न्यायालय भेजे जाने की सिफारिश हुई है. जस्टिस संजय कुमार यूपी स्थित मीरजापुर के निवासी हैं. वह 22 नवंबर, 2018 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए. 20 नवंबर, 2020 को जस्टिस संजय ने स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.
केदारनाथ में चौराबाड़ी हिमनद के पास श्रद्धालु का कंकाल मिला, एक साल से था लापता
छत्तीसगढ़ से इलाहाबाद आएंगे जस्टिस संजय
इसके साथ ही जस्टिस दोनादी रमेश इलाहाबाद हाईकोर्ट से आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय जाएंगे. जस्टिस दोनादी वर्ष 2014 में महाधिवक्ता कार्यालय से संबद्ध विशेष सरकारी वकील के रूप में नियुक्त हुए और मई 2019 तक कार्यरत रहे. आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए और 13.01.2020 को कार्यभार ग्रहण किया. जस्टिस दोनादी इलाहाबाद उच्च न्यायालय में स्थानांतरित हुए और 24 जुलाई, 2023 को न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.
इसके अलावा जस्टिस संजय अग्रवाल को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से इलाहाबाद उच्च न्यायालय भेजे जाने की सिफारिश हुई है. जस्टिस अग्रवाल, 2016 में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए. 8 जनवरी 2018 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.
इन चार न्यायाधीशों के अलावा अन्य 10 जजों के ट्रांसफर की सिफारिश की गई है.
Source: IOCL





















