केदारनाथ में चौराबाड़ी हिमनद के पास श्रद्धालु का कंकाल मिला, एक साल से था लापता
पुलिस ने बताया कि कंकाल को रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है. श्रद्धालु के परिजनों और संबंधित क्षेत्र की पुलिस के पहुंचने पर उनके हवाले कर दिया जाएगा.

एक साल से लापता तेलंगाना के एक श्रद्धालु का कंकाल उत्तराखंड स्थित रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मंदिर के ऊपरी क्षेत्र में चौराबाड़ी हिमनद के समीप पड़ा मिला है. माना जा रहा है कि केदारनाथ के इस इलाके में उसकी जान चली गई होगी.
पुलिस ने बताया कि चौराबाड़ी हिमनद के इलाके में घूमने गये व्यापारियों के जरिए बुधवार को यह जानकारी उस तक पहुंची जिन्हें पत्थरों के बीच एक मनुष्य का कंकाल दिखा था.
केदारनाथ में व्यवसाय कर रहे इन व्यापारियों की सूचना पर पुलिस, केदारनाथ में नियुक्त प्रशासन की टीम तथा यात्रा प्रबंधन फोर्स (वाईएमएफ) के सदस्य मौके पर पहुंचे और कंकाल को केदारनाथ लेकर आए.
पुलिस के अनुसार, कंकाल के समीप एक बैग मिला जिसमें रखे मोबाइल फोन व पहचानपत्र से तीर्थयात्री की पहचान नोमुला रोश्वंत के रूप में हुई है जो तेलंगाना के जगतियाल जिले के राजेश्वरोपेट गांव का रहने वाला था.
नींबू पानी दिया और नीचे जलते हुए...यूपी महिला आयोग को निक्की के परिजनों ने बताया घटना का 'सच'
घर से निकलते समय उसने दिल्ली जाने की बात कही थी
केदारनाथ में तैनात यात्रा निरीक्षक राजीव चौहान ने बताया कि कंकाल के पास से बरामद आईडी के आधार पर तेलंगाना पुलिस एवं श्रद्धालु के परिजनों से संपर्क किया गया जिससे पता चला कि उस व्यक्ति की गुमशुदगी का मामला पिछले साल 31 अगस्त को दर्ज किया गया था.
परिजनों द्वारा तेलंगाना में अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गयी रिपोर्ट के अनुसार, उनका नोमुला से आखिरी बार संपर्क 30 अगस्त को हुआ था जिसमें उसने स्वयं के उत्तराखंड में होने की जानकारी दी थी. परिवार वालों का कहना है कि घर से निकलते समय उसने दिल्ली जाने की बात कही थी.
पुलिस ने बताया कि कंकाल को रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है जिसे श्रद्धालु के परिजनों तथा संबंधित क्षेत्र की पुलिस के पहुंचने पर उनके हवाले कर दिया जाएगा.
Source: IOCL






















