Joshimath Sinking Live: जोशीमठ मामले पर पीएम मोदी और सीएम धामी के बीच हुई बात, थोड़ी देर में PMO की बैठक
Joshimath Sinking Live: जोशीमठ (Joshimath) में 11 और परिवारों को शनिवार को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. शहर में दरार से प्रभावित घरों की संख्या बढ़कर 603 हो गई है.

Background
Joshimath Sinking Live: उत्तराखंड में जोशीमठ के संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग को लेकर एक साधु ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की ओर से दायर इस याचिका में कहा गया है कि यह घटना बड़े पैमाने पर औद्योगीकरण के कारण हुई है और उत्तराखंड के लोगों को तत्काल आर्थिक सहायता और मुआवजा देने का अनुरोध किया गया है. याचिका में कहा गया, ‘‘मानव जीवन और उनके पारिस्थितिकी तंत्र की कीमत पर किसी भी विकास की आवश्यकता नहीं है और अगर ऐसा कुछ भी हो रहा है तो यह राज्य और केंद्र सरकार का कर्तव्य है कि इसे तुरंत रोका जाए.’’
जोशीमठ में 11 और परिवारों को शनिवार को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. शहर में दरार से प्रभावित घरों की संख्या बढ़कर 603 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन.के. जोशी ने कहा कि दरार के कारण 11 और घरों में रहने वाले परिवारों को अस्थायी राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है. लगभग 600 प्रभावित परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर भेजे जाने का निर्देश देने के एक दिन बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को जोशीमठ का दौरा किया.
जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र में स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले दो पीएसओ के बीच शनिवार शाम को किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. इस घटना में एक ने दूसरे को गोली मार दी. इस घटना में गोली लगने से घायल पीएसओ की मौत हो गई। दोनों पूर्व सैनिक हैं. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पीएसओ चांद को साथी हर्ष ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार दी गई.
गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-100 में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को अगवा कर एक युवक ने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि पीड़िता के पिता ने आरोपी सुबोध पर उसकी बेटी को अगवा कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता आरोपी के चंगुल से छूट कर अपने घर आई तथा उसने अपनी आपबीती परिजनों को बताई.
मथुरा जिले की पुलिस ने शनिवार को कथित तौर पर एक युवती का अपहरण कर आगरा की ओर ले जाते समय यमुना एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली निवासी आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्तौल बरामद की है. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता और युवक एक ही कंपनी में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि दक्षिण दिल्ली निवासी फिरोज खां ने युवती के कंपनी से निकलते ही गेट पर पिस्तौल के बल पर कार में बैठा लिया और उसे यमुना एक्सप्रेस-वे पर ले आया.
जोशीमठ के मामले पर थोड़ी देर में शुरू होगी PMO की बैठक
उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने और कई स्थानों पर घरों में दरारें पड़ने की घटनाओं के बाद पीएमओ रविवार दोपहर को इस संकट पर उच्चस्तरीय बैठक करेगा. ये बैठक थोड़ी देर में शुरू होगी.
PMO की बैठक में जोशीमठ जिला प्रशासन के अधिकारी होंगे शामिल
उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने और कई स्थानों पर घरों में दरारें पड़ने की घटनाओं के बाद पीएमओ रविवार दोपहर को इस संकट पर उच्चस्तरीय बैठक करेगा. इस बैठक में जोशीमठ जिला प्रशासन और उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























