यूपी के हाथरस में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
उत्तर प्रदेश के हाथरस में बरेली मथुरा मार्ग पर गांव जैतपुर के निकट एक कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई.h

Hathras News: उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के अंतर्गत बरेली मथुरा मार्ग पर गांव जैतपुर के निकट एक कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी. हादसे में मैजिक में सवार 7 लोगों की मृत्यु हो गई. जबकि 7 लोग गंभीर घायल हैं. जानकारी के अनुसार मैजिक सवार 20 लोग थाना चंदपा क्षेत्र के गांव कुम्हरई के रहने वाले थे. सभी कैंसर पीड़ित रिश्तेदार बुजुर्ग को देखने के लिए एटा के गांव नगला इमिलिया जा रहे थे.
हाथरस के इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम योगी ने लिखा कि जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज हाइवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.
जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज हाइवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है.
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 10, 2024
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.
जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने एवं घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के…
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने एवं घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि- सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज हाईवे पर हुए सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
Ganga Expressway पर सफर करने वालों को मिलेंगे ये खास सुविधाएं, सरकार ने लिया अहम फैसला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















