एक्सप्लोरर
Garden Galleria Mall: नोएडा के मॉल में पार्टी करने आए युवक के साथ बार स्टाफ ने की मारपीट, मामूली सी बात पर गई जान
Noida News: नोएडा के सेक्टर 39 में बने गार्डन गैलेरिया मॉल में एक पार्टी के दौरान हुए झगड़े में एक युवक की जान चली गई. पुलिस ने इस मामले में 8 बार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
Noida News: नोएडा के सेक्टर 39 में बने गार्डन गैलेरिया मॉल में एक पार्टी के दौरान हंगामा हो गया और ये हंगामा इतना बढ़ गया कि बार के बाउंसरों ने पार्टी करने आए युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस झगड़े में बाउंसरों ने एक युवक को इतना मारा की उसकी मौत हो गई. दरअसल ये पार्टी गार्डन गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमन बार में थी. जहां कुछ पार्टी करने के लिए आए थे. इसी दौरान उनकी बार के स्टाफ से बहस हो गई और फिर दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई.
मामूली विवाद बना मौत की वजह
मृतक का नाम बृजेश राय है और वो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था. बृजेश रेस्टोरेंट में अपने कुछ साथियों के साथ अपनी कंपनी की ओर से पार्टी करने पहुंचा था. इसी दौरान मामूली सी बात पर इन लोगों को बार स्टाफ के साथ झगड़ा शुरू हो गया. जिसके बाद ये विवाद बढ़ता चला गया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इसी बीच बार के बाउंसर ने बृजेश की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
पैसों की लेनदेन को ले कर हुआ हंगामा
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सोमवार रात को कुछ युवक गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन बार में पार्टी करने आए थे. जिसके बाद उनका बार के स्टाफ के साथ पैसों को लेकर कुछ विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई. इस झगड़े में एक युवक को इतनी गंभीर चोट आ गई कि उसकी अस्तपाल में मौत हो गई. पुलिस वहां लगे सीसीटीवी खंगाले जिसके आधार पर लड़ाई में शामिल कर्मचारियों की पहचान की गई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 बार कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है. ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
Source: IOCL























