एक्सप्लोरर
Firozabad News: फिरोजाबाद में सवारियों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर बस पलटी, ड्राइवर की मौत, 2 दर्जन लोग घायल
Firozabad Road Accident: यूपी के फिरोजाबाद में एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, ये बस बस्ती से हरियाणा जा रही थी, जिसमें 60 यात्री सवार थे. इस हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई

घायलों को इस अस्पताल में भर्ती कराया गया
Bus Accident In Firozabad: यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) में बस्ती से हरियाणा (Basti To Haryana) जा रही बस दुर्घटना का शिकार हो गई. यहां नसीरपुर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस (Agra-Lucknow Expressway) वे पर ये बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त बस में 60 यात्रा सवार थे. इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए जबकि बस के ड्राइवर की मौत हो गई है. सभी घायलों को शिकोहाबाद (Shikohabad) के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
बस हादसे में ड्राइवर की मौत, कई घायल
खबर के मुताबिक नसीरपुर के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह वॉल्वो बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस में उस वक्त 60 यात्री सवार थे. ये बस बस्ती से हरियाणा की ओर जा रही थी. इसी बीच एक्सप्रेसवे पर चालक को नींद आ गई और बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस के पलटने के बाद वहां चीख पुकार मच गई. इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा सवारियों को चोटे आईं हैं वहीं बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
डॉक्टरों ने बताया कि बस हादसे में घायल हुए यात्रियों को यहां के अस्तपाल में लाया गया है. इनकी संख्या करीब 24 के आसपास है. इनमें से 4 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है. वहीं अन्य यात्रियों के हल्की-फुल्की चोटें थी. जिनको प्राथमिक इलाज के बाद उनके घर भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें-
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















