उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का दावा- यूपी में 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी बीजेपी
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है. उनका कहना है कि बीएसपी और एसपी के बीते 15 सालों के कार्यकाल के बजाए बीजेपी ने बीते 4 सालों में तेजी से विकास कार्य किए हैं.

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेजी हो गई है. हाल ही में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के साथ ही 350 से ज्यादा सीट जीतने का दावा किया था. वहीं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की बात कही है.
बीजेपी ने तेजी से किए विकास कार्य
उत्तर प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टीयों के बीच गहमागहमी बढ़ती दिख रही है. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का कहना है कि एसपी और बीएसपी की 15 साल की सरकारों से ज्यादा विकास कार्य बीजेपी के 4 साल के कार्यकाल के दौरान हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने की बात कही है.
We’ve done more development works in 4 years than SP & BSP’s govts of 15 years. We'll again win in 2022 (Assembly election). We’ll win more than 300 seats. Those who are dreaming “Mungerilal Ke Haseen Sapne”, their dreams will smashed to smithereens: Dy CM Keshav Prasad Maurya pic.twitter.com/JUKKHJ10dT
— ANI UP (@ANINewsUP) June 16, 2021
300 से ज्यादा सीट जीतेगी पार्टीः केशव प्रसाद मौर्या
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने दावा करते हुए कहा है कि प्रदेश में उनकी सरकार 300 से ज्यादा सीटें जीतने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जो लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, उनके सपने टूट जाएंगे. दरअसल हाल ही में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में 350 से ज्यादा सीटें जीतकर बहुमत की सरकार बनाने का दावा किया था.
बता दें कि साल 2017 में हुए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 325 सीटों के साथ बहुमत की सरकार बनाई थी. वहीं अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 47 सीटों के साथ प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही थी. इस चुनाव में मायावती को काफी नुकसान हुआ था. उनकी पार्टी बीएसपी को मात्र 19 सीटों पर ही जीत मिली थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























