Garib Rath Fire: दिल्ली से बिहार जाने वाली गरीब रथ ट्रेन में अचानक लगी आग, धूं-धूं कर जल रही थी बोगी तभी...
Ghaziabad Train Fire: दिल्ली से पूर्णिया जा रही गरीब रथ ट्रेन की पार्सल बोगी में साहिबाबाद स्टेशन पर अचानक आग लग गई. दमकल की दो गाड़ियों ने कोच को काटकर ढाई घंटे में आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा टला.

दिल्ली के आनंद विहार से बिहार के पूर्णिया जा रही गरीब रथ ट्रेन के जनरेटर रूम-कम पार्सल बोगी में गुरुवार (11 सितंबर) को अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. ट्रेन को तुरंत गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन पर रोका गया और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. कोच को काटकर करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि यह आग यात्री कोचों तक नहीं पहुंची.
गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन पर खड़ी 05580 गरीब रथ ट्रेन आनंद विहार से पूर्णिया जा रही थी. इसी दौरान पार्सल बोगी में अचानक धुआं उठता देखा गया और रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत अलार्म बजाकर ट्रेन को रुकवाया.
आग की सूचना मिलते ही साहिबाबाद फायर स्टेशन से दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने हौज पाइप बिछाकर कोच को काटते हुए आग बुझाने की कोशिश शुरू की.
VIDEO | Ghaziabad, Uttar Pradesh: A fire broke out in the luggage van of Anand Vihar-Purnea Special train at Sahibabad station. The blaze was brought under control by fire brigade and railway staff. The affected bogie was removed before the train resumed its journey.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 11, 2025
(Source:… pic.twitter.com/YmPZCWx1sN
कैसे हुआ हादसा?
गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की पार्सल बोगी से अचानक धुआं निकलता दिखाई दिया. यात्रियों और रेलवे कर्मियों ने तुरंत अलार्म बजाया. आग की सूचना साहिबाबाद फायर स्टेशन को दी गई. दो दमकल गाड़ियां और कर्मी तुरंत पहुंचे. आग इतनी तेज थी कि कोच को काटकर दमकल कर्मियों को हौज पाइप से अंदर पहुंचकर आग बुझानी पड़ी. करीब ढाई घंटे तक लगातार पानी डालने के बाद ही आग पर काबू पाया गया.
फिलहाल शॉर्ट सर्किट को मुख्य कारण माना जा रहा है और रेलवे विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
बड़ा हादसा टला, जांच जारी
दमकल विभाग का कहना है कि अगर समय रहते ट्रेन नहीं रोकी जाती तो यह आग अन्य कोचों में भी फैल सकती थी. पार्सल बोगी में रखा ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया है. आग बुझाने के बाद इस कोच को ट्रेन से अलग कर गाड़ी को आगे रवाना कर दिया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















