एक्सप्लोरर
Delhi News: दिल्ली के यमुना विहार में बुजुर्ग महिला को हिप्नोटाइज कर हाथों से उतारे सोने के कंगन, अब पुलिस कर रही तलाश
Bhajanpura: दिल्ली के यमुना विहार इलाके में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर सोने के चार कंगन लूट लिए गए. आरोपी तांबे के बर्तन और इलेक्ट्रिक बोर्ड साफ करने के बहाने घर में घुसा था.

यमुना विहार
Bhajanpura Crime News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना भजनपुरा (Bhajanpura) के यमुना विहार (Yamuna Vihar) इलाके में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है. पीड़ित बुजुर्ग महिला का आरोप है कि लुटेरों ने उसे सम्मोहित करके शातिराना तरीके से उसके हाथ से सोने के कंगन उतार लिए और मौके से फरार हो गए. बुज़ुर्ग महिला का नाम कुसुम त्यागी है जिनको लुटेरों ने सम्मोहित करके उनके हाथ से सोने के कंगन लूट लिए और मौके से फरार हो गए.
बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर लूटे सोने के कंगन
पीड़ित बुजुर्ग महिला के बेटे मनोज त्यागी ने बताया कि उनकी माँ कुसुम त्यागी बीती 2 मई को अपने घर के पास टहल रहीं थी उसी वक्त उनके पास एक अधेड़ उम्र का शख्स आया और कहने लगा कि मैं आपके घर के इलेक्ट्रिक बोर्ड और तांबे के बर्तन साफ कर दूंगा. मेरे पास ऐसा पाउडर है हालांकि उनकी माँ ने काफी बार मना किया.
लेकिन वो शख्स ज़बर्दस्ती करने लगा जिसके बाद बुज़ुर्ग महिला ने उसको अपने घर में बुलाकर कुछ इलेक्ट्रिक बोर्ड साफ करा लिए जिसके बाद वो बुजुर्ग से ताँबे के बर्तन भी साफ करवाने की बात कहने लगा. जिसके बाद बुजुर्ग अपने घर के मंदिर से ताँबे का लौटा लेकर आई और साफ करवाने लगी.
थोड़ी देर बाद शख्स बुजुर्ग से उनके हाथ में पहने हुए सोने के कंगन भी साफ करवाने के लिए जिद करने लगा लगा, लेकिन बुज़ुर्ग ने मना किया इसके बाद आरोपी ने बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर लिया और उनके हाथ में पहने हुए सोने के चार कंगन निकालकर मौके से फरार हो गया.
सीसीटीवी में कैद हुए दोनों आरोपी
महिला के बेटे ने बताया कि वो अकेला नहीं था बल्कि उसका साथी गली के बाहर बाइक पर उसका इंतजार कर रहा था, दोनों आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है, उनकी माँ के हाथ में एक एक तोले के चार कंगन थे जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए है. पीड़ित परिवार ने भजनपुरा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस लुटेरों को ढूंढने की कोशिश कर रही है. लेकिन अभी तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है. सीसीटीवी फुटेज देखा जा सकता है कि जो लोग बैग लटकाए हुए इलाके से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















