'भगवा आतंकवाद' को लेकर इमरान मसूद का बड़ा दावा, इन्हें बताया जिम्मेदार, कहा- बीजेपी ने मंत्री बनाया
UP Politics: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दावा किया कि भगवा आतंकवाद का शब्द तत्कालीन होम सेक्रेटरी आरके सिंह ने गढ़ा था. जिसके बदले में उन्हें बीजेपी ने दस साल मंत्री पद से नवाजा.

'भगवा आतंकवाद' को लेकर बीजेपी द्वारा किए जा रहे हमलों पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इस शब्द को तत्कालीन होम सेक्रेटरी की ओर से गढ़ा गया था. ये उनका ही नैरेटिव था जिसके बदले में वो दस साल तक बीजेपी सरकार में मंत्री रहे.
सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने भगवा आतंकवाद का शब्द तत्कालीन होम सेक्रेटरी ने गढ़ा था, उसके बदले आर के सिंह को मंत्री पद से नवाजा गया और वो भाजपा की सरकार में 10 साल तक मंत्री रहे. देश को सब समझ में आ रहा है.
इमरान मसूद ने आरके सिंह को घेरा
मसूद ने कहा कि इससे ज्यादा उम्मीद इनसे क्या की जा सकती है. जो लोग मरे उनके साथ इंसाफ़ हुआ नहीं. ब्लास्ट भी हुए, स्कूटर किसके नाम था? NIA की विफलता है. ये उच्च अदालत में भी नहीं जाएंगे. मुंबई के आरोपियों को बरी किया गया तो ये तुरंत उच्च अदालत चले गए. लेकिन, इस मामले में नहीं जाएंगे.
देश के अंदर ये सारी चीज़ें हो रही हैं. मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है. अर्थव्यवस्था डूब गई है. देश गर्त में चला गया है लेकिन, यह करते रहेंगे हिन्दू मुस्लिम. लोगों के कारोबार तबाह हो गए. कुछ दिनों में कटोरा हाथ में आने की नौबत आने वाली है
भागवत की गिरफ्तारी के आदेश का बताया गलत
पूर्व ATS अधिकारी महबूब मुजावर ने दावा किया है कि उन्हें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ़्तार करने के लिये कहा गया था ताकि भगवा आतंकवाद की थ्योरी स्थापित की जा सके. इमरान मसूद ने इस दावे को ग़लत बताया और कहा कि ये सब सरकार की तरफ से दबाव डाला जा रहा है.
मसूद ने कहा कि "ये तो बकवासबाज़ी है, सारे अधिकारी चम्मच बाजी कर रहे हैं. सरकार की तरफ से दबाव डाला जा रहा था तो तब क्यों नहीं बोला? अब क्यों बोल रहा है. आर के सिंह कौन थे? होम सेक्रेटरी थे उस वक़्त सारा नेरेटिव उन्होंने गढ़ा था.
राहुल गांधी के इस बयान को मिला समाजवादी पार्टी से समर्थन, अखिलेश के चाचा बोले- कौन नहीं जानता...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















