बीजेपी के पूर्व विधायक ने बिना तलाक दिए की दूसरी शादी, अब कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरा
Uttarakhand News: कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दौसानी ने उत्तराखंड सरकार द्वारा इस वर्ष लागू किए गए यूसीसी का संदर्भ देते हुए पूछा कि राज्य में इसके खिलाफ क्या प्रावधान हैं.

Uttarakhand News: उत्तराखंड में विपक्षी दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर की शादी को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीते दिनों सुरेश और उर्मिला ने शादी का ऐलान किया था. अब इस पर कांग्रेस ने कहा है कि सुरेश ने बिना अपनी पत्नी रविंदर कौर को तलाक दिए शादी कर ली. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दौसानी ने उत्तराखंड सरकार द्वारा इस वर्ष लागू किए गए यूसीसी का संदर्भ देते हुए पूछा कि राज्य में इसके खिलाफ क्या प्रावधान हैं.
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने इस मामले को लेकर धामी सरकार की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाया. जबकि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) में इस तरह के मामले के खिलाफ कड़े प्रावधान हैं, जिसे धामी सरकार ने इस साल जनवरी में लागू किया था. यूसीसी को लागू करते हुए सरकार ने कहा कि इसका उद्देश्य सभी धर्मों के विवाह और तलाक के कानूनों को मानना है.
इसके साथ ही इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि उनकी पार्टी को सोशल मीडिया के माध्यम से ज्वालापुर के पूर्व विधायक की दूसरी शादी के बारे में पता चला. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ सच है तो उन्होंने जो किया है वह गलत है. हालांकि हमें इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
वहीं पूर्व विधायक और बीजेपी नेता ने इस मामले में द हिंदू से बात करते हुए बताया कि मैंने 2021 में नेपाल में उर्मिला सनावर से शादी की थी. उस समय राज्य में कोई यूसीसी नहीं थी. अब मैं इसमें कैसे मदद कर सकता हूँ? हाल ही में अपनी शादी का ऐलान करते हुए पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि यह सच्चे प्यार की जीत है. मैं उर्मिला से पहले ही कहता रहा हूं कि वह इस मामले को मीडिया में न लाएं, क्योंकि मेरी कुछ मजबूरियां थीं.
Source: IOCL























