Moradabad News: मुरादाबाद के रामपुर स्टेशन पर ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे
Moradabad Railway Station: मुरादाबाद के रामपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतरे हैं. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

Moradabad Train Derailed: उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेलवे मंडल के अंतर्गत रामपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास कल रात एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. राजकीय रेलवे पुलिस ने कहा कि मालगाड़ी के दो वैगनों के पहिये रेलवे ट्रैक से उतरे हैं. बताया जा रहा है कि ये हादसा रविवार रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास हुआ है.
मुरादाबाद के डीआरएम आरके सिंह ने कहा कि मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. दिल्ली से लखनऊ तक का मुख्य मार्ग प्रभावित हुआ. यह जल्द ही फिर से शुरू होगा. हादसे के कारण आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस, नौचंदी, बेगमपुरा, गोरखपुर जनसाधारण, सुहेलदेव सुपरफास्ट, अयोध्या एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रोकनी पड़ी थीं.
दुर्घटना का कारण पता नहीं चला
हादसे के सूचना मिलते ही इंजीनियरिंग टीम और कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक क्लियर करने के लिए लोगों को लगाया गया. अभी तक दुर्घटना का कारण पता नहीं चल पाया है. हाल ही में ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने, और आग लगने के कई मामले सामने आए हैं.
Uttar Pradesh | A few coaches of a goods train derailed last night near the yard of Rampur railway station under the Moradabad railway division of Northern Railway. The wheels of two wagons of the goods train came off the railway track: Government Railway Police
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 4, 2023
(Photo Source:… pic.twitter.com/5DwZARuP0n
प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भी हुआ था हादसा
बीते नवंबर महीने की शुरूआत में दिल्ली के आनंद विहार और यूपी के गाजीपुर के बीच चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस के दो डिब्बे और इंजन प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गए थे. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य पीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा था कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी. इस हादसे में इंजन के ठीक पीछे के डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























