(Source: ECI | ABP NEWS)
आजमगढ़ में पुलिस महानिदेशक अभियोजन की समीक्षा बैठक, महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने पर जोर
CBCID DGP Azamgarh Visit: सीबीसीआईडी अभियोजन डीजीपी दीपेश जुनेजा आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अहम दिशा निर्देश दिए हैं.

Azamgarh News Today: आजमगढ़ में पुलिस महानिदेशक अभियोजन, सीबीसीआईडी दीपेश जुनेजा ने महिला और बालकों से संबंधित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अभियोजन अधिकारियों को निर्देश दिए. समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि शासन और मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए अपराधियों को सजा दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं.
पुलिस महानिदेशक अभियोजन, सीबीसीआईडी दीपेश जुनेजा ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में महिलाओं की सुरक्षा और उनके कल्याण की योजनाएं शामिल हैं. उन्होंने पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट मामलों में पीड़ितों को मिलने वाली सहयोग राशियों के त्वरित भुगतान पर जोर दिया. दीपेश जुनेजा ने कहा कि आजमगढ़ में सहयोग राशि के भुगतान प्रक्रिया संतुष्टि जनक रहा है.
डीजीपी ने क्या कहा?
जुनेजा ने कहा कि पॉक्सो मामलों में सजा का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं और रिहा हुए मामलों में अपील प्रस्तावित की जाए. उन्होंने जनपद में थानों पर रखे गए वाहनों के निस्तारण के लिए भी दिशा-निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने मिशन शक्ति अभियान के तहत आजमगढ़ में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की गई.
पुलिस महानिदेशक अभियोजन, सीबीसीआईडी दीपेश जुनेजा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि हमारी प्राथमिकता रहेगी की जल्द से जल्द मुकदमों का निस्तारण कराया जाए, इसके अलावा दोषियों को सजा दिलाने में प्रभावी पैरवी के साथ- साथ गवाहों की सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया जाए.
नए कानून के प्रचार पर दिया जोर
पुलिस महानिदेशक अभियोजन, सीबीसीआईडी दीपेश जुनेजा ने पॉक्सो और एससी, एसटी एक्ट जैसे मामलों में पीड़ितों को शीघ्र शासन द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार के जरिये लागू किए गए नए कानून का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे आम आदमी इन कानूनों के महत्व को समझ सके.
जुनेजा ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के दौरान नए कानून के प्रचार की व्यवस्था करने की बात की, ताकि श्रद्धालु भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें. इसके अलावा उन्होंने सदर मालखाना और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का निरीक्षण किया और पुराने माल मुकदमे के निस्तारण के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
कार्यक्रम में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अभियोजन के निरीक्षण दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह, अपर निदेशक अभियोजन भानु प्रताप पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राहुल विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, संयुक्त निदेशक अभियोजन रामसजीवन वर्मा उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में योगी सरकार के इस काम से नाराज शंकराचार्य, पूछा- यहां कौन वीआईपी है?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























