BJP नेता ने योगी सरकार की मंत्री के बयान पर जताई आपत्ति, कहा- मैं भी हलाल नॉन वेज खाता हूं
BJP नेता ने कहा कि होटल पर नेम प्लेट का मैं समर्थक हूं क्योंकि मैं भी हलाल नॉन वेज होटलों पर खाना खाता हूं और जिन होटलों पर शराब परोसी जाती हो या हलाल खाना न मिलता हो मै वहाँ खाना नहीं खाता हूं
UP News: उत्तर प्रदेश BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने यूपी सरकार की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के बैंड बाजे वाले बयान पर असहमति जताते हुए कहा की मैं उनके बयान से सहमत नहीं हूं लेकिन खाने के होटल पर नेम प्लेट का मै समर्थक हूं. मैं भी हलाल नॉन वेज होटलों पर खाना खाता हूं और जिन होटलों पर शराब परोसी जाती हो या हलाल खाना न मिलता हो मै वहाँ खाना नहीं खाता हूं इसलिए हिन्दू भाइयों को भी खाने पीने की आज़ादी है. वह भी अपनी पसंद के होटल पर खाना खाना पसंद करते है.
बीजेपी नेता ने कहा कि कई बार वह ऐसे होटल पसंद करते हैं जहाँ प्याज़ लहसुन या नॉन वेज न मिलता हो इसलिए यूपी सरकार का होटलों पर नेम प्लेट लगाने का आदेश ठीक है लेकिन गुलाब देवी जी के बयान से मै सहमत नहीं हूं की बैंड बाजों के नाम धर्म या जाति के नाम से हों क्योंकि कलाकार तो कोई भी हो सकता है. BJP नेता ने कहा की जब हम मुस्लिम मतदाताओं में जाते हैं तो हम से कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं.
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी की मुहब्बत की दुकान में नफरत का सामान है उनका ख़ूनी पंजा दंगो और घोटालों से काला हो चुका है लोग उसे अब पसंद नहीं करते, राहुल गांधी संविधान दिखा कर दलितों और मुस्लिमों को डराने बहकाने का काम कर रहे हैं.
Varanasi News: युवक की मौत के बाद नहीं थम रहा परिजनों का गुस्सा, दावा- नितेश की हुई हत्या
BJP नेता ने बताया की यूपी की सभी दस विधान सभा सीटों पर उप चुनाव की तैय्यारी की जा रही है. कल मुरादाबाद की कुन्दरकी विधान सभा सीट पर BJP अल्पसख्यक मोर्चे का मुस्लिम सम्मलेन होगा जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता शामिल होंगे. कुंवर बासित अली ने सपा और कांग्रेस जाति बिरादरी और एनकाउंटर के नाम पर छटपटा रही है सपा हार के तनाव में हैं वह डरी हुई है कांग्रेस भी अब सपा के साथ आना नहीं चाहती है BJP एकजुट होकर लड़ रही है और दस की दस सीटों पर जीत हांसिल करने जा रही है. अब तक 4 लाख से अधिक मुसलमान BJP की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं. BJP सब का साथ सब का विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है.
'राहुल गांधी की मुहब्बत की दुकान में नफरत का सामान'
बासित अली ने कहा कि राहुल गांधी की मुहब्बत की दुकान में नफरत का सामान है उनका ख़ूनी पंजा दंगो और घोटालों से काला हो चुका है लोग उसे अब पसंद नहीं करते राहुल गांधी संविधान दिखा कर दलितों और मुस्लिमों को डराने बहकाने का काम कर रहे हैं. राहुल गांधी लोगो को डरा धमका कर हिंदुस्तान की एकता की खुशबु को मिटा नहीं सकते कांग्रेस को एक बार फिर नाकामी मिलने वाली है. जाकिर नाइक के बयान पर उन्होंने कहा की जाकिर नाइक को हिन्दुओं का भावनाओ का सम्मान करना चाहिए वह देश को तोड़ने का काम कर रहे थे वह हमारे दुश्मन मुल्क पाकिस्तान में बैठ कर बयान दे रहे हैं वह देश विरोधी ताकतों से मिले हुए हैं.
बासित अली ने कहा की कुन्दरकी सीट पर टिकट निर्भर करेगा की जीत किसकी होगी सपा जिस प्रत्याशी को टिकिट दे रही है उसका विरोध बहुत है और लोग BJP से मुहब्बत कर रहे हैं हमें उम्मीद है की BJP कुन्दरकी में बड़ी जीत हांसिल करने जा रही है. हमने अपने बूथ मज़बूत किए हैं जो वोट हमारा छिटक गया था उसे जोड़ने का काम किया है हमारे मंत्री घर घर लोगो के यहाँ प्रवास कार रहे हैं और BJP की लाभकारी योजनाओ से लोगो में उत्साह हैं.