Varanasi News: युवक की मौत के बाद नहीं थम रहा परिजनों का गुस्सा, दावा- नितेश की हुई हत्या
वाराणसी के शिवपुर थाना अंतर्गत दादूँपुर के इस घटना को लेकर मृतक नीतेश मौर्या के परिजनों में दुख के साथ-साथ भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
Varanasi News: वाराणसी के शिवपुर थाना अंतर्गत बीते 20 सितंबर को 18 वर्षीय नितेश मौर्या की बेहद विपरीत परिस्थितियों में लाश बरामद हुई. हाथ पैर कटा और पूरी तरह शरीर जला हुआ था, जिसे देखकर परिजन बेसुध हो गए. नितेश के परिवार वालों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है जबकि स्थानीय पुलिस प्रशासन के अनुसार प्रथम दृष्टिया नितेश के मौत की वजह आत्महत्या स्पष्ट हो रही है. हालांकि अभी भी इस मामले को लेकर परिजनों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है, नितेश के भाई की तरफ से वाराणसी के शिवपुर थाना अंतर्गत तहरीर दी गई है जिसमें पांच लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के 103 (2) और 238 के तहत मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है, और अब तक इस मामले में एक की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
'परिजनों का आरोप नितेश की हत्या हुई '
वाराणसी के शिवपुर थाना अंतर्गत दादूँपुर के इस घटना को लेकर मृतक नीतेश मौर्या के परिजनों में दुख के साथ-साथ भारी आक्रोश देखा जा रहा है. उनका कहना है कि बेटा किसी भी हालत में आत्महत्या नहीं कर सकता और जिस हालत में उसकी डेड बॉडी मिली है वह साफ बता रही है कि उसकी हत्या की गई है. नितेश के भाई की तरफ से शिवपुर थाने में तहरीर भी दी गई है जिसके बाद मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है. इसके अलावा परिवार का आरोप यह भी है कि एक पार्टी विशेष से जुड़े नेता का इस घटना में हाथ है. और इसीलिए नितेश के परिवार ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
' फोरेंसिक टेस्ट की ली जाएगी मदद - प्रथम दृष्टिया आत्महत्या ! '
एबीपी न्यूज़ ने जब इस मामले को लेकर वाराणसी के शिवपुर थाने से घटना की वजह के बारे में पूछा तो बताया गया कि - प्रथम दृष्टिया यह आत्महत्या है . इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज में भी साफ स्पष्ट हो रहा है कि मृतक द्वारा हाथ में पेट्रोल लिया गया है. परिजन द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा इस पूरे मामले की हर पहलू के आधार पर जांच की जा रही है. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद फोरेंसिक टेस्ट की मदद भी ली जा रही है.