भदोही में दिखा सीएम योगी की नाराजगी का असर, जिलाधिकारी ने लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार
UP CM Order: प्रदेश में हालिया दिनों बढ़ती जनसमस्याओं पर सीएम योगी आदित्यनाथ नाराजगी जताई थी. उन्होंने भदोही सहित सभी जिलों के अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए थे.
Bhadohi News Today: उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी का असर साफ दिखाई पड़ रहा है. तहसील दिवस में फरियादियों की फेहरिस्त बढ़ने और सरकारी अफसरों के लापरवाह बरतने पर मिर्जापुर मंडल कमिश्नर डॉ मुथू कुमार स्वामी बाला सुब्रमण्यम और जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कड़ी फटकार लगाई.
कमिश्नर और डीएम ने लापरवाही बरतने वाले सरकारी कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहने और केस दर्ज कर जेल भेजने तक की चेतावनी दी है. भदोही जिले के ज्ञानपुर, भदोही और औराई तहसील में 'सम्पूर्ण समाधान दिवस' में लगातार फरियादियों की समस्याएं बढ़ने पर कमिश्नर और जिलाधिकारी खासा नाराज दिखाई पड़े.
सीएम ने लगाई थी फटकार
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदोही सहित अन्य जिलों से जन शिकायतों के मुद्दे पर कड़ी फटकार लगाई थी. इस फटकार के बाद आलाधिकारी हरकत में आ गए और ग्राउंड जीरो का निरीक्षण कर जन समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. योगी सरकार ने पिछले 5 सालों में उत्तर प्रदेश में 1.5 लाख से अधिक शिकायतों का निवारण किया है.
मंडल कमिश्नर ने सुनी फरियाद
मिर्जापुर मंडल के कमिश्नर डॉ मुथू कुमार स्वामी बाला सुब्रमण्यम तमिलनाडु के रहने वाले हैं. डॉ मुथू कुमार स्वामी 2007 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी है. उन्होंने ज्ञानपुर तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुन त्वरित निस्तारण किया.
मंडल कमिश्नर डॉ मुथू कुमार स्वामी ने अपने 15 वर्षों के अनुभव में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,"गरीब जनता बड़ी आस से अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए आती है, जो उनका हक भी है.
डॉ मुथू कुमार स्वामी ने कहा कि ऐसे में लापरवाह अधिकारी और लेखपाल को अपने व्यवहार में तत्काल बदलाव करने की सख्त हिदायत दी गई, आदेश का पालन न करने पर विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
मिर्जापुर मंडल कमिश्नर मुथू कुमार स्वामी ने कहा, "यहां पर 80 फीसदी अधिकारी काम करते हैं, लेकिन 20 फीसदी लेट-लतीफी और अफसरशाही में जीते हैं. हम उन्हीं को ठीक करने आए हैं."
डीएम ने दी चेतावनी
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा, "एक ही भूखंड की दो अलग-अलग पैमाईश या आख्या में अंतर आने पर संबंधित राजस्व कर्मी पर दंडनात्मक कार्रवाई होगी और आवश्यकता हुई तो केस दर्ज करवा जेल भी भेजने का काम करेंगे." उन्होंने कहा कि काम में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
भदोही जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा, "जनपद के विवादित मामलों को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से तत्काल समाधान करें, जिससे जनता को सही न्याय मिले और इससे संतुष्ट पीड़ितों की मौके पर वीडियो और फोटो लेकर संबंधित विभाग में पोस्ट करें."
भदोही में प्रदेश सरकार के बड़े प्रोजेक्ट
- 847 किमी सड़कें बनाई गईं.
- 150 से अधिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज शुरू किया गया है.
- 65 हजार से अधिक परिवारों को उज्जवला योजना के तहत LPG कनेक्शन दिए गए.
- स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए 10 नए स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं.
- कृषि और पशुपालन में विकास के लिए 5000 से अधिक किसानों को अनुदान दिया गया है.
- उद्योग और रोजगार के अवसर के लिए 1000 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है.
योगी सरकार यूपी में बड़े कार्य
- कानून व्यवस्था में सुधार के लिए 1000 से अधिक पुलिस थानों का आधुनिकीकरण किया गया है.
- भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में 500 से अधिक अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है.
- सामाजिक कल्याण की योजनाओं में 1 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया गया है.
- आर्थिक विकास की पहल में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है.
ये भी पढ़ें: शांतरशाह गैंगरेप और जिम ट्रेनर की हत्या मामले में हरीश रावत ने धामी सरकार को घेरा, जानें क्या कहा