Lok Sabha Elections: प्रवासी श्रमिकों के आने से एक झटके में 8 फीसदी बढ़ जाएगा मतदान, जानें प्रशासन की तैयारी
Basti 6th phase Lok Sabha Election: प्रशासन को लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी चुनौती मतदान प्रतिशत बढ़ाने की है. पिछले साल कुल 57 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 8 फीसद बढ़ाने का लक्ष्य है.

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में वोटिंग करायी जायेगी. बस्ती लोकसभा सीट पर 6वें चरण में 25 मई को मतदान होना है. निर्वाचन आयोग के सामने लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी चुनौती मतदान प्रतिशत बढ़ाने की है. 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 57 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई तरह की मुहिम शुरू की है.
बस्ती लोकसभा सीट पर 25 मई को वोटिंग
जिला प्रशासन ने मतदान बढ़ाने के लिए सबसे अहम पहल प्रवासी मजदूरों को लेकर की है. आप को बता दें जिले के 1.49 लाख प्रवासी श्रमिक जनपद से बाहर रह कर जीविको पार्जन कर रहे हैं. डीएम, जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया कि जिले के कुल मतदाताओं में बाहर रह कर जीविको पार्जन कर रहे श्रमिकों का फीसद 8 है.
प्रवासी श्रमिकों को निमंत्रण पत्र और पोस्टकार्ड भेजे जा रहे हैं. उनके आने से मतदान प्रतिशत एक झटके में 8 प्रतिशत बढ़ जायेगा. मतदाता जागरूकता अभियान में प्रमुख रूप से पोस्टकार्ड का सहारा लिया जा रहा है.
प्रशासन का प्रवासी श्रमिकों पर फोकस
डीएम अंद्रा वामसी ने बताया कि जनपद में मतदाताओं की कुल संख्या 18.90 लाख है. जिला प्रशासन बाहर गये 1.49 लाख श्रमिक प्रवासियों को पोस्टकार्ड और निमंत्रण पत्र भेज रहा है. मतदाता जागरूकता के तहत 3.75 लाख घरों से संपर्क साधने की कोशिश चल रही है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम भी चल रहा है.
1.49 लाख प्रवासी मजदूरों के एड्रेस पर मतदान का निमंत्रण कार्ड भेजा जा रहा है. जिला प्रशासन का लक्ष्य पिछली बार की तुलना में 8 फीसद तक मतदान प्रतिशत बढ़ाने का है. बता दें कि देश में लोकसभा के नतीजों की घोषणा चार जून को की जायेगी. बस्ती में नामांकन प्रक्रिया 6 मई से शुरू हो जायेगी. 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 9 मई को नामांकन के पर्चे वापस लिये जा सकेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























