बरेली में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, जहर देकर की हत्या, पंखे से लटकाया शव
UP News: पुलिस ने बताया है कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को जहर देकर मौत के घाट उतारा. फिर शव को फंदे से लटका दिया. दो आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं.

Bareilly News: बरेली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. फतेहगंज पश्चिमी में नगर पंचायत के संविदा सफाई कर्मी केहर पाल सिंह की मौत का रहस्य पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस जांच में पता चला कि पत्नी रेखा और उसके दोस्त ने मिलकर केहर पाल की चूहे मार दवा पिलाकर हत्या की थी. केहर पाल सिंह पिछले 10 साल से नगर पंचायत में सफाई कर्मी के रूप में काम कर रहे थे. वह पत्नी और चार बच्चों के साथ नगर पंचायत कार्यालय के पीछे किराए के मकान में रहते थे. रविवार शाम साढ़े पांच बजे उनका शव कमरे में पंखे से लटका मिला.
मृतक के बड़े भाई अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि रेखा एक मेडिकल कॉलेज में काम करती थी. वहां बिजनौर के पिंटू नाम के युवक से उसकी दोस्ती हो गई. दोनों की बढ़ती नजदीकियों का केहर पाल ने विरोध किया. इसके बाद रेखा और पिंटू ने मिलकर केहर पाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
हत्या को दिया आत्महत्या का रूप
पुलिस जांच में सामने आया कि पहले दोनों ने केहर पाल को जहर दिया. उसकी मौत के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे से लटका दिया. पोस्टमार्टम में विसरा सुरक्षित रखा गया है. पुलिस ने पत्नी और उसके दोस्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने आज आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
पीएम रिपोर्ट से सामने आया मौत का सच
एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अप्रैल 2025 को थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे में ही केहर सिंह नाम के व्यक्ति का शव कमरे लटका हुआ मिला था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह गला घोटना सामने आई.
इस मामले में मृतक के भाई अशोक की तहरीर पर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी जिसका नाम पिन्टू है उनको नामजद करते हुए हत्या की तहरीर दी गई. इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया. विवेचना उपरान्त दोनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में जांच जारी है, सभी तथ्यों को एकत्र कर शीघ्र ही आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा.
(बरेली से भीम मनोहर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: राम मंदिर के परकोटे की दीवारों पर उकेरी जाएगी श्रीराम कथा, बनाए जा रहे कांस्य के 90 म्यूरल
Source: IOCL























