बलिया में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, दरोगा ने तालाब में उतर कर बाहर निकाला शव
UP News: बलिया में एक बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. यूपी पुलिस के एक दरोगा ने गांव वालों की मदद से देर रात बच्चे का शव बरामद कर लिया है. यह घटना उभांव थाना क्षेत्र की है.

Ballia News: बलिया पुलिस के एक दरोगा ने अपनी वर्दी उतार कर तालाब में डूबे बच्चे का शव खोज कर साढ़े ग्यारह बजे अथक प्रयास के बाद बाहर निकाल दिया. घटना उभांव थाना क्षेत्र के सियर चौकी अंतर्गत पशुहरी मार्ग स्थित तालाब की शाम 5 बजे की है. जब बच्चे के पिता बच्चे के घर नही पहुँचने पर उसे खोजने निकले. तालाब के किनारे बच्चे के कपड़े और जुटा पड़ा देखकर पिता को संदेह हुआ कि बच्चा तालाब में डूब गया है. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही सियर चौकी इंचार्ज बांक बहादुर सिंह पहुँचे तो वहाँ लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी थी.
कुछ लोग तालाब में उतर कर बच्चे की बॉडी खोज रहे थे. लेकिन वो लोग ऊपर ऊपर ही खोज रहे थे. गोताखोर और मछुआरे भी रात के वक्त होने के कारण आने से मना कर दिए. तब यूपी पुलिस का यह दरोगा अपनी वर्दी उतार कर दो स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे की बॉडी को खोजने में जुट गया और रात साढ़े ग्यारह बजे बच्चे की बॉडी को खोज कर बाहर निकाल दिया. घटना दिनांक 6 अप्रैल शाम 5 बजे की है. दरोगा द्वारा तालाब में बच्चे की बॉडी को खोजने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देर रात बच्चे का शव हुआ बरामद
पुलिस के दरोगा बांक बहादुर सिंह के अनुसार, जब घटना की सूचना मिली तो हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए जब मौके पर पहुँचा तो जनता के काफी लोग वहां जमा थे. कुछ लोग तालाब से बॉडी निकालने का प्रयास कर रहे थे लेकिन कुछ पता नही चल रहा था. रात बीती जा रही थी सारे मछुआरे हांथ खड़े कर दिए, कहे कि हम नही आएंगे, सुबह आएंगे. बेटे के पिता बेसहारा, मजबूर और लाचार खड़े थे. कोई सहयोग के लिए तैयार नही था. वह परिस्थिति हमको देख कर बर्दाश्त नहीं हुई. मैंने अपने फर्ज का निर्वहन करते हुए तत्काल अपनी वर्दी उतारी और उस तालाब में मैं जब घुसा तो मेरे साथ दो स्थानीय लोग मदद में लग गए. देर रात बच्चे का शव बरामद कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: PRD को योगी सरकार का तोहफा, ड्यूटी भत्ता बढ़ाया, 34 हजार जवानों को होगा सीधा फायदा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























