Watch: 'अब कभी गलती नहीं करेंगे...' बहराइच एनकाउंटर में घायल तालिब की पहली प्रतिक्रिया
Bahraich Encounter Video Watch:बहराइच एनकाउंटर में घायल तालिब का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह पुलिस से बात करता हुआ दिख रहा है.
Bahraich Encounter News: उत्तर प्रदेश स्थित बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी सरफराज और तालिब का पुलिस से गुरुवार शाम एनकाउंटर हुआ. इसके बाद एक वीडियो सामने आया है. इसमें तालिब कहता हुआ दिख रहा है अब कभी गलती नहीं करेंगे.
आरोपियों के एनकाउंटर के बाद का एक वीडियो सामने आया है. इसमें पुलिसकर्मी ने तालिब से पूछा कि क्यों गोली चलाई पुलिस पर. इसपर उसने कहा कि गलती हो गई सर. कराहते हुए तालिब ने कहा कि अब कभी गलती नहीं करेंगे.
वीडियो में सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी ने कहा कि एक अपराध करो फिर दूसरा अपराध कर रहे हो. इस पर तालिब ने कहा कि अब कभी नहीं करेंगे. हम लोग भागना चाह रहे थे. अब कभी नहीं करेंगे. इस दौरान सरफराज पूरी तरह चुप रहा.
View this post on Instagram
Bahraich Encounter का एक और वीडियो आया सामने, पुलिस वालों के कंधे पर टंगे दिखे आरोपी
डीजीपी ने क्या कहा
बहराइच हिंसा मामले पर उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने कहा, 'जब पुलिस भारत-नेपाल सीमा के पास हथियार बरामदगी के लिए गिरफ्तार पांचों आरोपियों को ले जा रही थी, तो दो आरोपियों ने भागने की कोशिश की. भागने की कोशिश करते समय गोली चलाई गई. इस दौरान मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब घायल हो गए. अब्दुल हमीद, फहीम और अब्दुल अफजल को गिरफ्तार किया गया. कुल पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.'
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि आज पकड़े गये आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे, तभी उन्हें सीमावर्ती नानपारा थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के दौरान हुई मुठभेड़ में दो आरोपियों मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब गोली लगने से घायल हुए हैं. और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि एक अन्य आरोपी राजा उर्फ साहिर उर्फ दानिश को बुधवार दोपहर नेपाल भागते समय गिरफ्तार किया गया था.