Ayodhya News: अयोध्या में परीक्षा से वंचित छात्र ने डीएम ऑफिस में की आत्महत्या की कोशिश, मचा हड़कंप
डीएलएड परीक्षा में वंचित रह जाने से आहत छात्र ने अयोध्या डीएम कार्यालय में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. छात्र को आनन फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, स्थिति खतरे से बाहर है.

Ayodhya News: अयोध्या जिलाधिकारी कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब एक छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. छात्र को आनन फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बहराइच जिले के नानपारा थाना क्षेत्र निवासी योगेंद्र सोनकर का आरोप है कि डीएलएड चौथे सेमेस्टर के गणित विषय की परीक्षा से वंचित कर दिया गया है. सीएमएस डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि डीएम कार्यालय से योगेंद्र सोनकर नाम के व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
छात्र ने की खुदकुशी की कोशिश
उन्होंने कहा कि जहर की शक्ति या तो क्षीण थी या फिर उसने खाया ही नहीं था. फिलहाल शख्स खतरे से बाहर है. बताया गया है कि छात्र गणित की परीक्षा में तीन बार फेल चुका है. आत्महत्या की कोशिश करने वाले योगेंद्र सोनकर ने बताया कि डीएलएड 2017 बैच का छात्र है. 5 मई को अयोध्या के एसएसबी इंटर कॉलेज में गणित विषय की परीक्षा थी. आंख से कम दिखाई पड़ने के कारण निशक्तता प्रमाण पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचा और श्रुति लेखक की मांग की.
डीएम कार्यालय में मचा हड़कंप
नियम के विरुद्ध होने की वजह बताते हुए केंद्र व्यवस्थापक ने श्रुति लेखक देने से इंकार कर दिया. छात्र श्रुति लेखक नहीं मिलने की वजह से परीक्षा नहीं दे सका. उसने जिम्मेदार पर कार्रवाई की मांग के लिए 24 जून और 13 जुलाई को डीएम से शिकायत की. शिकायत पर कोई कार्रवाई ना होने से आहत होकर उसने जिलाधिकारी कार्यालय में जहर खा लिया है. छात्र का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
Source: IOCL























