Ankita Bhandari Murder Case में बंद के ऐलान पर बंटे व्यापारी, CBI जांच की मांग पर बढ़ा विवाद
अंकित भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर आज उत्तराखंड बंद का आह्वान जिन संगठनों ने किया था, वे अभी भी इस पर अड़े हुए हैं, जबकि अधिकतर व्यापारी इसके पक्ष में नहीं हैं, व्यापारियों का कहना है कि सीबीआई जांच की जो मांग की गई थी, वह सरकार ने पूरी कर दी है। ऐसे में उत्तराखंड बंद करने का कोई औचित्य नहीं बनता है। वहीं, तमाम राजनीतिक संगठन उत्तराखंड बंद का आह्वान कर रहे हैं, गढ़वाल रेंज के आईजी राजीव स्वरूप ने कहा प्रस्तावित “उत्तराखंड बंद” को देखते हुए बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल किया गया है तैनात, साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ या आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट न करने की अपील, कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बोले जब तक सुप्रीम कोर्ट के जज की देखरेख में CBI जांच नहीं करवाती, तब तक हम मांग करते रहेंगे और संघर्ष भी करते रहेंगे, सीएम धामी बोले कुछ लोग बहन अंकिता के नाम पर भी राजनीति करने से पीछे नहीं हटे, हमारी सरकार पहले दिन से बहन अंकिता के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाती रही है।


























