अलीगढ़ पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
UP News: थाना इगलास पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया है. साथ ही दो आरोपी पकड़े गए हैं.

Aligarh News: अलीगढ़ पुलिस के द्वारा अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष तौर पर तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री में दर्जनों हथियारों को बनाने के बाद अलग-अलग गांव व अलग अलग क्षेत्र में उसे खेप को भेजा जाया जाता था. इसके बाद उन्ही देसी अवैध हथियारों से गांव व देहात क्षेत्र में भय पैदा किया जाता था. इसी पर लगाम लगाने के लिए अलीगढ़ पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया है. साथ ही दो आारोपियों को भी मौके से गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के गांव टमोटिया का है. पुलिस ने यहां बंद पड़े कमरे से अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस के द्वारा दलवीर व भूपेंद्र को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कर रही कार्रवाई
एएसपी दीक्षा भावरे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की कुछ लोग अवैध असलाह जगह-जगह बनाकर भेजने का काम कर रहे हैं. इसकी सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दलवीर पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम लोधा थाना इगलास जनपद अलीगढ और भूपेन्द्र पुत्र बच्चू सिंह निवासी ग्राम अलीपुरा थाना इगलास जनपद अलीगढ को अवैध 02 पोनिया तमंचे 12 बोर, 01 पोनिया तमंचा 315 बोर, 02 तमंचे 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, व तमंचा बनाने के औजारों के साथ ग्राम टमोटिया के पास बम्बा के किनारे पटरी पर बन्द पडे भट्टे पर बने कमरे से गिरफ्तार किया है. इस सम्बन्ध में थाना इगलास पर मु0अ0सं0 71/25 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: इन अवैध 83 अपार्टमेंट्स गिराने की तैयारी, 800 परिवारों पर आफत, 16 इंजीनियर आरोपी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























