अलीगढ़ में ATM से पैसे निकालते वक्त युवती को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक
Aligarh News: रत्ना गौतम अपनी बहन के साथ नौरंगाबाद स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से रुपये निकालने पहुंची थी. जैसे ही उसने मशीन पर हाथ लगाया, अचानक जोरदार झटका लगा. वह वहीं चीखते हुए गिर पड़ी.

यूपी के अलीगढ़ में उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब एटीएम से पैसे निकालते वक़्त एक युवती करंट की चपेट में आ गयी. नाजुक हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर घटना के बाद से परिजनों में हड़कम्प मचा हुआ है, उन्होंने एटीएम चलाने वाली एजेंसी पर कार्रवाई की मांग की है. मामला क्वार्सी थाना क्षेत के नौरंगाबाद स्थिति एक्सिस बैंक का है. जबकि एटीएम में करंट की घटना से आम लोगों में भी दहशत भर गयी है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास राठी नगर निवासी 23 वर्षीय युवती रत्ना गौतम अपनी बहन के साथ नौरंगाबाद स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से रुपये निकालने पहुंची थी. जैसे ही उसने मशीन पर हाथ लगाया, अचानक जोरदार झटका लगा. वह वहीं चीखते हुए गिर पड़ी. यह देखकर उसकी बहन घबरा गई और तुरंत शोर मचाया. आस-पास मौजूद लोग दौड़ पड़े और किसी तरह बिजली के झटके से जूझ रही युवती को बाहर निकाला गया. घायल युवती रत्ना गौतम को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसे तेज करंट लगा है, जिससे उसकी स्थिति गंभीर है. डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है.
एटीएम सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस घटना के बाद इलाके में बैंक और एटीएम संचालकों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. घायल की बहन ने बताया कि अधिकतर एटीएम बिना सुरक्षा कर्मी के चल रहे हैं. पहले एटीएम पर गार्ड की मौजूदगी होती थी, लेकिन अब कई जगहों पर बैंक खर्च बचाने के नाम पर गार्ड हटा दिए गए हैं.
एटीएम पर कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं होने के कारण न तो लोगों को समय पर मदद मिल पाती है और न ही ऐसी तकनीकी खराबियों की जानकारी समय रहते बैंक तक पहुंच पाती है.
एटीएम पर सुरक्षा का अभाव क्यों?
बता दें कि अलीगढ़ शहर में ही दर्जनों एटीएम बूथ हैं, जिनमें से अधिकांश बिना सुरक्षा कर्मियों के संचालित हो रहे हैं. कई एटीएम बूथ ऐसे हैं जिनमें न तो साफ-सफाई की व्यवस्था होती है और न ही किसी तरह की तकनीकी जांच. घायल युवती रत्ना गौतम के परिवार का कहना है कि बैंक की लापरवाही से उनकी बेटी की जिंदगी खतरे में पड़ गई है. परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि बैंक और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
युवती का इलाज जारी
जिला मलखान सिंह के डॉक्टर रितेश के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि युवती को जिला चिकित्सालय में लाया गया है, जहां एटीएम से पैसे निकालने के दौरान उसे करंट लगा था. उसकी हालत नाजुक होने पर उसका ट्रीटमेंट कराया जा रहा है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















