ताजमहल में गंगाजल छिड़कने वाले युवक का दावा- 'मंदिर को तोड़कर बनाया गया ताज महल'
UP News: आगरा स्थित ताज महल में गंगाजल का छिड़काव करने वाले युवक ने दावा किया है कि ताजमहल मंदिर को तोड़कर बनाया गया है. युवक मुजफ्फरनगर का रहने वाला है.

Agra News: उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो आगरा का है, जिसमें एक युवक हाथ में एक बोतल लिए हुए नजर आ रहा है. वीडियो में यह युवक उस बोतल में गंगाजल बताकर ताजमहल में इससे छिड़काव करता हुआ नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में ताजमहल पर गंगाजल से छिड़काव करने वाला यह युवक मुजफ्फरनगर जनपद के शाहबुद्दीन पुर गांव का रहने वाला गौरव चौहान है जो खुद को करनी सेना भारत का प्रदेश सचिव बताता है.
बताया जा रहा है कि यह शख्स गौरव चौहान 12 अप्रैल को आगरा में हुए राजपूत समाज के प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचा था जिसके बाद अगले दिन 13 तारीख में इस युवक गौरव चौहान ने ताजमहल पर पहुंचकर इस वीडियो को शूट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. जो इस समय उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि ताजमहल में इतनी टाइट सिक्योरिटी होने के बाद भी इस युवक ने आखिरकार किस तरह इस वीडियो को वहां पर बनाया और सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया.
हमारे मंदिर तोड़कर बनाए हैं ताजमहल- गौरव
गौरव चौहान ने दावा किया है कि आगरा ताजमहल में हमारा मंदिर स्थित है, 26 तारीख को आगरा में जब रामजीलाल सुमन के घर पर हमने चढ़ाई की थी तो मेरे मन में आया था कि मैं अपने मंदिर में गंगाजल का छिड़काव करूंगा. एबीपी न्यूज से बातचीत में गौरव चौहान ने कहा कि वीडियो में जो था वह गंगाजल ही था. 26 तारीख को ही मेरे मन में आ गया था कि जब मैं आगरा जा रहा हूं तो अपने मंदिर पर भी मैं गंगाजल छिड़क कर आऊंगा, मंदिर जो ताजमहल के अंदर छिपा हुआ है मुगलों ने हमारे भव्य मंदिर तोड़कर ध्वस्त करके यह छोटे-मोटे महल खड़े कर लिये हैं. गौरव ने कहा कि, जब हमने एकजुट होकर बाबरी मस्जिद तोड़कर राम मंदिर बना दिया तो यह ताजमहल क्या है.
ये भी पढ़ें: पति को मौत के घाट उतारने का बनाया प्लान, सक्सेसफुल भी रहा, फिर इस रिपोर्ट ने खोल दी पोल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























