Watch: हाड़ कंपाने वाला वीडियो, कॉलोनी में निकला 10 फीट लंबा अजगर, शख्स ने ऐसे दबोचा, देखिए
Bulandshahr Viral Video: यूपी के बुलंदशहर शहर से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां 10 फीट लंबा अजगर निकलने से कालोनी में अफरा तफरी मच गई.

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर शहर की पॉश कॉलोनी गंगानगर में गुरुवार सुबह एक 10 फीट लंबा विशाल अजगर निकलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. अजगर को कॉलोनी के सी ब्लॉक में देखा गया, जिससे वहां रहने वाले लोगों में डर का माहौल बन गया. जैसे ही लोगों ने अजगर को रेंगते हुए देखा, तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
अजगर को बचाने के लिए चला रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने सावधानी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कुछ ही समय में अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया. उसके बाद अजगर को पास के जंगल में छोड़ दिया गया, ताकि वह अपने प्राकृतिक वातावरण में रह सके.
बुलंदशहर में पॉश कॉलोनी गंगानगर में निकला 10 फीट लंबा विशाल अजगर. अजगर निकालने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप. देखिए वायरल वीडियो pic.twitter.com/HUcfEGj6MM
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 4, 2025
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इलाका नहर के किनारे और घने पेड़ों के पास है, इसलिए इस तरह के जंगली जानवर यहां आने की संभावना बनी रहती है. इससे पहले भी इस क्षेत्र में छोटे सांप निकल चुके हैं, लेकिन इतना बड़ा अजगर पहली बार देखा गया है.
अजगर को नहीं पहुंचा कोई नुकसान
गंगानगर सी ब्लॉक के लोग काफी घबराए हुए थे और बच्चों को बाहर खेलने से रोक दिया गया. कॉलोनी के एक निवासी ने बताया कि अजगर सुबह के समय एक खाली प्लॉट में देखा गया था. धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन वन विभाग की टीम ने बिना देर किए अजगर को पकड़ लिया.
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की पुलिस को भी सूचना दी गई थी, लेकिन कोई घटना नहीं हुई. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और उसे जंगल में छोड़ दिया गया है. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटना में डरने की बजाय तुरंत सूचना दें, ताकि जानवर को सुरक्षित तरीके से पकड़ा जा सके. साथ ही, ऐसे इलाकों में सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















