गाजियाबाद के पुलिस प्रमुख व सीएमओ समेत 50 अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और पुलिस प्रमुख समेत करीब 50 अफसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले यहां पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को भी कोरोना संक्रमित पाया गया था.

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण प्रशासनिक अधिकारियों तक अपनी पहुंच बना चुका है. यहां पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और पुलिस प्रमुख समेत करीब 50 अफसरों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इससे पहले हाल ही में यहां के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं.
जिलाधिकारी के बाद CMO भी कोरोना संक्रमित
दिल्ली से सटा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में महामारी से बुरी तरह से प्रभावित जिलों में शामिल है. जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया कि सोमवार को संक्रमित पाए गए अधिकारियों में डॉक्टर और मेडिकल कर्मी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सीएमओ एन के गुप्ता जिलाधिकारी पांडेय के साथ काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि गुप्ता गाजियाबाद में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए पांडेय की टीम के सदस्य थे.
यूपी में कोविड-19 के 249 मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 249 मरीजों की मौत हो गई तथा 33574 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 249 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11414 हो गई है.
इसे भी पढ़ेंः
कोरोना के कहर के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी अजीब राय, जानें क्या बोले?
थम नहीं रहा कोरोना का कहर, बंगाल में सामने आए 15992 नए केस, 68 मरीजों की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























