एक्सप्लोरर
उदयपुर में एक करोड़ के तंबाकू की लूट, यूपी से गुजरात जा रही ट्रक के खलासी को किया अगवा
Rajasthan Crime: उदयपुर में बड़ी लूट की वारदात हुई है. यहां गुजरात में सप्लाई होने वाली 1 करोड़ रुपये की तंबाकू लूटी गई है. आरोपियों ने ट्रक के खलासी के साथ मारपीट की.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Source : विपिन सोलंकी
Rajasthan Robbery: उदयपुर में बड़ी लूट की वारदात हुई है. यहां गुजरात में सप्लाई होने वाली 1 करोड़ रुपये की तंबाकू लूट ली गई है. आरोपियों ने ट्रक खलासी के साथ मारपीट की और उसके बाद उसका अपहरण करके ले गए. बाद में जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला उदयपुर शहर के सुखेर थाना क्षेत्र का है और इसी थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. जानिए पूरी वारदात
मारपीट कर खलासी को उठाकर ले गए
एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि 31 मई को राजसमंद निवासी नंदलाल ने थाने में रिपोर्ट दी थी बताया था कि 28 मई की दोपहर को उत्तर प्रदेश के कायमगंज से तम्बाकू भर कर ट्रक से गुजरात के विजापुर के लिए निकली थी. जिसे ड्राईवर प्रकाश चला रहा था. साथ में खलासी रोशन और पप्पू थे.
एक होटल पर चाय पीने रुके थे. 5 से 6 लोग दो कार में आए और आते ही ड्राईवर और खलासी के साथ मारपीट करने लगे. होटल वाला ने बीच बचाव किया पप्पू को ट्रक में डालकर लेकर चले गए. ट्रक में 55000 रुपये और तंबाकू थी. वह फोन कर कह रहे थे कि पुलिस बताया तो पप्पू को जान से मार देंगे.
आरोपी गिरफ्तार, तंबाकू जब्त
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. सूचना मिली कि कुछ युवक बड़ी तादात में तम्बाकू को बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. ट्रक को किसी अज्ञात स्थान पर छिपा दिया गया है. टीम को अभियुक्तगणों के फतहनगर क्षेत्र में छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई.
जिस पर टीम द्वारा दबिश की गई. इसमें आरोपी आशीष शर्मा और नरेश आचार्य को पकड़ा. उन्होंने पूछताछ में पहले तो घटना से इनकार करते रहे लेकिन बाद में मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया. दोनों को गिरफ्तार किया. इसके बाद उनके बताए स्थान से ट्रक सहित 1 करोड़ रुपए की तंबाकू को भी जब्त किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
Source: IOCL






















