दिल्ली चुनाव में BJP और AAP पर शाहनवाज हुसैन का बड़ा दावा, जानें क्या कहा?
Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव में BJP पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने AAP की हार का दावा किया और BJP की जीत की भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल से आम आदमी पार्टी की विदाई स्पष्ट है.

Delhi Assembly Election Result 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन अपने निजी दौरे पर जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट से सीधे उम्मेद भवन पैलेस में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए. शाहनवाज हुसैन ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए. दिल्ली चुनाव पर बात करते हुए कहा कि दिल्ली में मतदान हो चुका है.
'आम आदमी पार्टी की विदाई हो गई है'
शाहनवाज हुसैन ने कहा, "8 तारीख को परिणाम आ जाएंगे. एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. इससे एक बात साफ हो गई है कि दिल्ली से आम आदमी पार्टी की विदाई हो रही है. लोगों ने अरविंद केजरीवाल से दिल्ली को मुक्त कर लिया है." वहीं, उन्होंने दावा किया, "भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली है और आम आदमी पार्टी बुरी तरह हारने वाली है. सीएम आतिशी, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल बुरी तरह हारने वाले हैं. इसमें कोई शक नहीं है. भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी."
'BJP के लिए परिणाम बेहतरीन है'
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इंडिया गठबंधन तो पहले ही टूट गया है. कांग्रेस हो या कोई भी पार्टी कैसे भी चुनाव लड़े उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. भारतीय जनता पार्टी के लिए परिणाम बेहतरीन है क्योंकि जिस तरह का वोटिंग ट्रेंड आया है. एग्जिट पोल आए हैं. उससे साफ हो गया है कि हम लोग जीतने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
'महाकुंभ का स्नान बहुत अच्छी तरीके से चल रहा है'
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा महाकुंभ को लेकर कई तरह की बयान बाजी हो रही है. यह सभी सनातनी के विरोधी हैं. महाकुंभ का स्नान बहुत अच्छी तरीके से चल रहा है. वहां अच्छी व्यवस्था है महाकुंभ में जाने वाले लोगों के लिए जितनी बेहतरीन व्यवस्था हो सकती है वह की गई है.
ये भी पढ़ें: भरतपुर: कुंभ नहाने जा रहे श्रद्धालुओं की कार और ट्रेलर में हुई टक्कर, 3 की मौत, तीन घायल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























