बीजेपी की बैठक में मंच पर नहीं मिली पूर्व मंत्री के नाम की कुर्सी, गुस्सा होकर नीचे उतरे, काफी देर तक चली मान मनुहार
Udaipur News: निंबाहेड़ा से विधायक और पूर्व BJP सरकार में यूडीएच मंत्री रहे श्री चंद कृपलानी और उदयपुर जिले के (अब सलूंबर जिला) सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा गुस्सा हो गए.पदाधिकारियों को गुस्सा दिखाया.

BJP Meeting In Udaipur: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राजस्थान में आज जोधपुर के बाद अब उदयपुर में क्लस्टर बैठक होने वाली है. इसमें सीएम भजनलाल शर्मा और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी में आए. लेकिन बैठक शुरू होने से पहले पार्टी में ड्रामा शुरू हो गया.
यहां चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा से विधायक और पूर्व बीजेपी सरकार में यूडीएच मंत्री रहे श्री चंद कृपलानी और उदयपुर जिले के (अब सलूंबर जिला) सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा गुस्सा हो गए. पार्टी के पदाधिकारियों के सामने भी उन्होंने अपना गुस्सा दिखाया. पदाधिकारियों ने कई देर तक उनको मनाया भी.
उदयपुर की तीन लोकसभा सीटों की है कलस्टर बैठक
उदयपुर में बीजेपी की जो क्लस्टर बैठक हो रही है उसमें तीन लोकसभा के पदाधिकारी शामिल हुए हैं. यह बैठक उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा लोकसभा सीट की है. बैठक उदयपुर शहर की एक निजी होटल में आयोजित हो रही है. इसमें लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी, लोकसभा संयोजक, सहसंयोजक, प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्य समिति सदस्य, संभाग प्रभारी एवं सह प्रभारी जिला प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी तीनों लोकसभा सीट से आए. इसके बाद कोर कमेटी की बैठक होगी. इसी में विधायक श्री चंद कृपलानी और अमृत लाल मीणा पहुंचे थे.
मंच पर चढ़े और फिर गुस्सा होकर नीचे उतर आए कृपलानी और मीणा
दरअसल हुआ यूं कि सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के आने से पहले पदाधिकारियों को मंच पर बुलाया जा रहा था. श्री चंद कृपलानी और अमृत लाल मीणा मंच पर चढ़े लेकिन उनके नाम की कुर्सी नहीं दिखी. वह गुस्सा हुए और नीचे आकर कार्यकर्ताओं के बीच लगी कुर्सी पर जाकर बैठ गए. जैसे ही पदाधिकारियों को इस बात का पता चला तो उदयपुर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली और बीजेपी वरिष्ठ नेता प्रमोद सामर उनके पास गए तो उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच ही बैठे रहने की बात कही.
कई देर तक दोनों नेता नहीं माने. विधायक अमृत लाल मीणा ने तो गुस्से में कहा कि जब हमारा नाम ही नहीं तो क्यों आएं. मान मनुहार चली और फिर दोनों माने और मंच पर जाकर बैठे.
ये भी पढ़ें: कैसा होगा कांग्रेस का घोषणापत्र? सचिन पायलट बोले- 'जिन गारंटी की बात...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























