Rajasthan: लकड़ी के बुरादे की आड़ में हो रही थी तस्करी, छापेमारी में ट्रक से 46 लाख रुपये की शराब बरामद
हनुमानगढ़ (Hanumangarh) पुलिस ने शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी में ट्रक से 46 लाख रुपए कीमत की 480 कार्टन शराब बरामद हुई है.

Rajasthan Crime News: राजस्थान में अवैध मादक प्रदार्थों और शराब की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पुलिस को गच्चा देने के लिए तस्कर नए नए हथकंडे आजम रहे हैं. पुलिस की सख्ती और गश्त बढ़ने के बावजूद तस्करी नहीं रुक रही है. हनुमानगढ़ (Hanumangarh) सदर थाना के डबली राठान चौकी पुलिस ने छापेमारी कर 480 कार्टन विभिन्न ब्रांड के शराब बरामद किया है. जोधपुर नंबर के एक ट्रक पर पंजाब निर्मित शराब का परिवहन हो रहा था. पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से हनुमानगढ़-सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग पर टोल नाका के पास नाकेबंदी ट्रक को रुकवाया. ट्रक की तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांड के 480 कार्टन शराब बरामद हुआ. पुलिस ने ट्रक समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया.
लकड़ी के बुरादे की आड़ में पंजाब से हो रही थी तस्करी
बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि बरामद की गई शराब की बाजार में कीमत करीब 46 लाख रुपए है. गिरफ्तार तस्कर मोहनराम का 30 वर्षीय बेटा डूंगरा राम है. बाड़मेर के बाछड़ाऊ थाना धोरीमना निवासी तस्कर अपने लकड़ी के बुरादे की आड़ में पंजाब से शराब तस्करी कर ले जा रहा था. नाकाबंदी कर पुलिस टीम ने ट्रक समेत तस्कर को पकड़ लिया.
46 लाख रुपए कीमत की 480 कार्टन शराब बरामद
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसा राम बोस और सीओ प्रशांत कौशिक के निर्देशन एवं थानाधिकारी सदर लखबीर सिंह के सुपरविजन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. चौकी डबली राठान प्रभारी एएसआई रामपाल ने सूरतगढ़ रोड पर टोल नाके के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध ट्रक को रोका. ट्रक में आल सेशन व्हिस्की के 70 कार्टन और मेक डॉल नंबर वन व्हिस्की के 350 कार्टन छुपाकर रखे थे. पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत ट्रक को जब्त कर आरोपी तस्कर डूंगरा राम को गिरफ्तार कर लिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























