राजस्थान की भजनलाल सरकार ने लागू की नई टेक्सटाइल एंड अपैरल पॉलिसी, जानिए क्या होगा फायदा?
Rajasthan Textiles and Apparel Policy: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राज्य से होने वाले कुल निर्यात की शीर्ष पांच वस्तुओं में शामिल वस्त्र उद्योग राजस्थान की अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ है.

Rajasthan Textiles and Apparel Policy 2025: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने टेक्सटाइल सेक्टर में नए आयाम छूने के लिए नई टेक्सटाइल एंड अपैरल पॉलिसी लागू की है. सरकार का दावा है कि ये पॉलिसी राज्य को आधुनिक वस्त्र व परिधान विनिर्माण के नए केंद्र के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण पहल साबित होगी.
आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राज्य से होने वाले कुल निर्यात की शीर्ष पांच वस्तुओं में शामिल वस्त्र उद्योग राजस्थान की अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ है. उन्होंने कहा कि राज्य में फाइबर से फैशन तक के विजन के साथ यह नीति लागू की गई है. बयान के अनुसार, अमेरिका द्वारा टैरिफ लागू किए जाने के बाद बदलते वैश्विक परिदृश्य में राजस्थान के वस्त्र निर्यातकों के लिए यह नीति 'गेम चेंजर' भी साबित होने जा रही है.
पॉलिसी में इन्हें जोड़ा गया
सीएम भजनलाल शर्मा के मुताबिक, नीति में निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य में पहली बार वस्त्र विनिर्माण क्षेत्र को भी शामिल किया गया है. साथ ही इस नीति में प्राकृतिक एवं कृत्रिम फाइबर के उत्पादन को बढ़ाने से लेकर तकनीकी वस्त्र, हैण्डलूम, ऊन प्रसंस्करण, चमड़े के उत्पाद, फुटवियर जैसे संबंधित क्षेत्रों को भी समाहित किया गया है.
पॉलिसी के क्या हैं फायदे?
नीति में वस्त्र उद्यमियों के लिए कच्चे माल की उपलब्धता, कुशल कार्यबल, पर्यावरणीय चुनौतियां के समाधान व लॉजिस्टिक सहित आधारभूत सुविधाओं के विकास और निर्यात प्रोत्साहन के लिए पर्याप्त और आकर्षक वित्तीय प्रोत्साहन के प्रावधान किए गए हैं.
'समृद्धि और प्रगति के साथ चल रही सरकार'
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समृद्धि और प्रगति साथ-साथ चल रही है. हमारी सरकार ने बजट में धार्मिक स्थलों के लिए कई घोषणाएं की हैं."
ये भी पढ़ें
कांग्रेस के अधिवेशन से पहले सचिन पायलट का पार्टी को मैसेज? युवाओं की भूमिका पर दिया बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























