Rajasthan Elections 2023: सीएम गहलोत के गृह जिले में चढ़ा 'मोदी मैजिक', कांग्रेस की रैली में लगा मोदी-मोदी का नारा
Rajasthan Election 2023: वैभव गहलोत सूरसागर विधान सभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे, तो इस दौरान छोटे बच्चों ने बीजेपी का झंडा हाथों में लेकर सड़क पर खड़े होकर मोदी-मोदी के नारे लगाए.

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो रहा है. सभी राजनीतिक दलों के नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस (Congress) पार्टी अपनी योजनाओं और सात गारंटियों के आधार पर सरकार को रिपीट करने का दावा कर रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) मौजूदा अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं को धोखा बता कर सरकार को हटाने के प्रयास में लगी हुई है. इसी के साथ ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है.
मतदान में अब कुछ ही दिन बाकि हैं. ऐसे में चुनाव प्रचार अब दिन रात जारी है. इसी के साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान मोदी-मोदी के नारे एक बार फिर कांग्रेस के लोगों के सामने चुनौती बनने लगे है. जादूगर के उपनाम से पहचाने जाने वाले सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले में बच्चों के सिर पर मोदी मैजिक के असर का वीडियो वायरल हो रहा है. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की 7 गारंटियों को लेकर यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है. ऐसे में जोधपुर में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान वैभव गहलोत ने सरदारपुरा, शहर और सुरसागर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ मिलकर रैली निकाल प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे.
बच्चों ने लगाया मोदी-मोदी का नारा
दरअसल, सूरसागर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के साथ वैभव गहलोत सूरसागर विधान सभा क्षेत्र में जब प्रचार कर रहे थे. इस दौरान छोटे बच्चों ने बीजेपी का झंडा हाथों में लेकर सड़क पर खड़े होकर कांग्रेस की रैली के सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए. वहीं कांग्रेस की रैली में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी बच्चों के सामने अशोक गहलोत जिंदाबाद का नारा लगाने लगे. इस दौरान दूर खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कांग्रेस पार्टी की ओर से 7 गारंटियों के वादे के साथ यात्रा निकाली जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























