Rajasthan: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जैसलमेर में पकड़ा गया युवक, पुलिस को कैसा हुआ शक?
Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर में पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में एक युवक को पकड़ा है. युवक ने पूछताछ में पाकिस्तान में रिश्तेदारी होने की कही बात है.

राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में एक युवक को हिरासत में लिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने बीती रात जीवन खान नाम के युवक को हिरासत में लिया. युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.
जैसलमेर मिलिट्री एरिया के रेस्टोरेंट में काम कर चुका है युवक
जैसलमेर पुलिस युवक को लेकर फिलहाल एसपी ऑफिस में है. हिरासत में लिया गया युवक सांकड़ा क्षेत्र का रहने वाला है. युवक जैसलमेर मिलिट्री एरिया के एक रेस्टोरेंट में काम कर चुका है.
दोबारा काम करने के लिए पहुंचा युवक
सूचना के मुताबिक युवक कुछ समय पहले काम छोड़कर गया, फिर अब वही काम करने के लिए आया था. दोबारा काम करने के लिए आने पर सुरक्षा एजेंसियों को शक हुआ. इस दौरान संदिग्ध हरकतों के चलते मोबाइल फोन की जांच की गई.
आरोपी युवक ने पुलिस को क्या बताया?
फिलहाल पुलिस ने पाकिस्तानी नंबरों पर बातचीत के चलते शक के आधार पर हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए युवक ने पूछताछ में पाकिस्तान में रिश्तेदारी होने की कही बात. सुरक्षा एजेंसियां सयुंक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
पुलिस ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस के मैनेजर को भी पकड़ा
बता दें कि इससे पहल भी राजस्थान में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लिए आरोप में कई लोगों को पकड़ा है. हाल ही में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के जैसलमेर स्थित गेस्ट हाउस के मैनेजर महेंद्र प्रसाद को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
पाकिस्तान को भेज रहा था गोपनीय और रणनीतिक जानकारी
महेंद्र प्रसाद पर आरोप है कि वे सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान को गोपनीय और रणनीतिक जानकारी भेज रहा था, जिससे देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो सकता था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























