लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग का बदमाश आदित्य जैन दुबई से गिरफ्तार, खुल सकते हैं अहम राज
Jaipur News: राजस्थान में रंगदारी के लिए धमकी और फायरिंग की घटनाओं में शामिल लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय बदमाश आदित्य जैन उर्फ टोनी को दुबई से गिरफ्तार किया गया है.

Rajasthan Crime: राजस्थान में रंगदारी के लिए धमकी और फायरिंग की घटनाओं के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय बदमाश आदित्य जैन उर्फ टोनी को दुबई से दबोचने में सफलता हासिल की है.
एडीजी (एजीटीएफ-क्राइम ब्रांच) दिनेश एमएन के निर्देशन में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. यह टीम दुबई से आदित्य जैन को लेकर आज (4 अप्रैल, 2025) जयपुर पहुंची है. अब पुलिस लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग से जुड़े कई अहम खुलासे कर सकती है. एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि आदित्य जैन उर्फ टोनी को दुबई से पकड़ा गया है. टीम उसे लेकर जयपुर पहुंची है. वह लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय बदमाश है.
दिनेश एमएन एडीजी ने बताया कि डब्बा कॉल का कंट्रोल रूम चलाता है. उन्होंने बताया कि रंगदारी की धमकी और आपसी संवाद के लिए वह दुबई से कंट्रोल रूम में काम कर रहा था. वह गैंग से जुड़े बदमाशों को दुबई से डब्बा कॉल की सुविधा मुहैया करवाता था. जिससे वे आपस में बात करते और बड़े कारोबारियों-व्यापारियों को रंगदारी के लिए धमकाते थे. रंगदारी, धमकी और फायरिंग के कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. यह वारदातें गैंग के बदमाशों ने पिछले सालों में अंजाम दी हैं.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में गंगापुर और करौली बाईपास के लिए बड़ा ऐलान, CM भजनलाल ने नितिन गडकरी को कहा थैंक्यू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























