Jodhpur News: चर्च पर लगाया हिंदुओं का धर्मांतरण कराने का आरोप, बाहर VHP कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
Jodhpur News: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि हिन्दुओं को रुपये का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने चर्च के गेट पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

Jodhpur News: राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले एक बार फिर प्रदेश में धर्मांतरण (Conversion) का मुद्दा गरमा गया है. जोधपुर के सरदारपुरा क्षेत्र में स्थित सेंट एंड्रयूज (St. Andrews Church) चर्च में 7 दिनों के लिए चलाए जा रहे प्रार्थना के कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के कार्यकर्ताओं ने चर्च में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया.
इस दौरान चर्च में महिला-पुरुष-बच्चे सहित करीब 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे. उनमें स्कूल की छात्राएं भी मौजूद थीं. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही चर्च में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकालकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ( Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि हिंदुओं को रुपये का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने चर्च के गेट पर बैठकर नारे लगाए और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.
'भोले भाले हिंदुओं का धर्मपरिवर्तन नहीं होने देंगे'
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संयोजक महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि ग्रामीण आदिवासी व गरीब हिंदुओं को रुपये का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था. इसकी हमें सूचना मिली थी. हम यहां पर पहुंचे तो 200 से ज्यादा लोग यहां पर मौजूद थे. ये सभी हिंदू थे और 7 दिन की कार्यशाला में इन्हें ईसाई धर्म ग्रहण करवाया जा रहा था. मौजूद लोगों में किसी को 30 हजार रुपये, किसी को स्कूटी, नौकरी का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था.
हम यह कभी बर्दास्त नहीं करेंगे. भोले भाले हिंदुओं का धर्मपरिवर्तन नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि हमें यहां पहुंचे लोगों ने बताया है कि उन सबको बाइबिल दी गई है. कुछ दस्तावेज भी मिले हैं जिसमें रुपये के लेन-देन का लेखा जोखा है.
चर्च के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठ
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए सेंट एंड्रयूज चर्च के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. साथ ही उन्होंने चर्च में हो रही कथित गलत गतिविधि का पुरजोर विरोध किया. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च के सामने जय श्री राम के नारे लगाए और जमकर हंगामा किया.
मामले की हकीकत जानने में जुटी पुलिस
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के सरदारपुरा पुलिस थाना अधिकारी सोमकरण ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि सेंट एंड्रयूज चर्च में हंगामा हो रहा है. जब हम यहां पहुंचे तो विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ओर से आरोप लगाया गया कि यहां पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी हमने शांति व्यवस्था करके सब लोगों को बाहर निकाला है. यहां क्या हो रहा था इसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL
























