झालावाड़ सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत मामले में एक्शन, 5 टीचर्स सस्पेंड
Jhalawar School Collapse: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भरतपुर का दो दिवसीय दौरा बीच में ही रद्द करना पड़ा. एक जर्जर स्कूल बिल्डिंग गिरने से हुई दुखद घटना में 5 बच्चों की मौत हो गई.

राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत के बाद अब सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. शिक्षा विभाग ने स्कूल के सभी 5 टीचर्स को सस्पेंड कर दिया है. मामले में प्रारंभिक लापरवाही मानते हुए ये कार्रवाई की गई है.
बता दें कि शुक्रवार (25 जुलाई) को झालावाड़ पिपलोदी गांव में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक ढह गई. इस हादसे में अब तक 7 छात्रों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई और बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
मंत्री मदन दिलावर ने क्या कुछ कहा?
इसी बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे शिक्षा मंत्री को अपना दौरा रद्द कर झालावाड़ के लिए जाना पड़ा. इस मामले को लेकर मदन दिलावर ने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि झालावाड़ जिले में एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने की दुर्घटना हुई है जिसमें सात बच्चों की मौत हुई है और करीब 20 बच्चे घायल हुए हैं.
उन्होंने बताया कि सभी घायल बच्चों का नजदीक अस्पताल में इलाज चल रहा है और सभी अधिकारी वहां पहुंच गए हैं. शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी जयपुर से मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि मैं खुद भी भरतपुर से मौके पर जाने के लिए निकल रहा हूं. हमारा सबसे बड़ा काम है बच्चों को राहत पहुंचाना. राज्य सरकार ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.
सरकार ने 200 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की
राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एएनआई को दिए बयान में बताया कि “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसमें तीन बच्चों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि कुछ घायल छात्रों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. सरकार की ओर से सभी पीड़ित छात्रों का इलाज निःशुल्क कराया जाएगा.”
राजस्थान में हजारों की संख्या में सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर है उन स्कूल बिल्डिंगों की मरम्मत के लिए सरकार ने 200 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी कर दी है . शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भरतपुर दौरे पर आये है लेकिन इसे बीच में छोड़कर झालावाड़ के लिए रवाना हो गये है. इस हादसे के बाद मौके पर बचाव कार्य तेजी से जारी है और प्रशासनिक अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























