Rajasthan: 'प्रकृति के खिलाफ आचरण', ठंड में राहुल गांधी के टी-शर्ट पहनने पर बोले BJP सांसद
Rahul Gandhi in T-Shirt: भरतपुर दौरे पर आए बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर ने प्रेसवार्ता की. उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा.

Bharat Jodo Yatra: बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर (Rajkumar Chahar) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) नेता हमेशा प्रकृति के खिलाफ आचरण करते हैं. ठंड के मौसम में राहुल गांधी का टी-शर्ट पहनना हास्यपद है. दक्षिण में टी-शर्ट पहनकर निकलना समझ में आता है क्योंकि गर्मी थी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भगवान जाने राहुल में गंभीरता कब आएगी. यूपी के फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर आज एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर आए थे. उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर एक वर्ग को संतुष्ट करने का आरोप लगाया.
अखिलेश वर्ग विशेष के पोषक हैं-राजकुमार चाहर
बीजेपी सांसद ने कहा कि अखिलेश वर्ग विशेष को संतुष्ट करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. केसरिया रंग का मजाक उड़ाने वाली पठान (Pathaan) मूवी का समर्थन करने वाले अखिलेश यादव ऐसे लोगों के पोषक हैं. उन्होंने कहा कि केसरिया रंग देश की आजादी का रंग है. सांसद ने कहा कि बेशर्म रंग गाने में किसी और रंग का प्रयोग भी किया जा सकता था. उन्होंने कहा कि जान बूझकर भारतीय संस्कृति का अपमान करनेवाले का अखिलेश समर्थन कर रहे हैं. बीजेपी पीएम मोदी (PM Modi) के नारे सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास पर काम करती है. पीएम मोदी देश के लिए काम करते हैं.

अखिलेश यादव को कब अक्ल आएगी या फिर उसी वर्ग के लिए राजनीति करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी ने खुद को हमेशा प्रधान सेवक कहा. पीएम मोदी कभी राजा की भाषा बोलते भी नहीं हैं. एक सामान्य घर से निकलनेवाले पीएम मोदी प्रजातांत्रिक व्यवस्था में हैं. बीजेपी नेता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे को एक परिवार की राजनीति करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि शासन को कांग्रेस पार्टी जन्म सिद्ध अधिकार मानती है. देश की जनता ने कांग्रेस की विचारधारा को नकार दिया है.

'भारत के पिछड़ेपन की वजह कांग्रेस की नीतियां'
70 साल में भारत के पिछड़ेपन का कारण कांग्रेस की नीतियां रहीं हैं. आज मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आइसोलेशन में चली गई है. कांग्रेस पार्टी का कोई भी प्रयोग भारत की जनता कभी स्वीकार करने वाली नहीं है. आमजन पार्टी की नीतियों के खिलाफ है. आज देश का सभी वर्ग बीजेपी और पीएम मोदी के साथ है. राहुल पैदल यात्रा करें या कुछ भी करें, लेकिन होने वाला कुछ नहीं है.
RPSC Paper Leak मामले में प्रभुलाल सैनी का कांग्रेस पर हमला, बोले- 'सरकार में बैठे लोगों की मिलीभगत'
Source: IOCL





















