Bhilwara News: भीलवाड़ा में झूठी कहानी से बिगड़ा था माहौल, अब पूछताछ में युवक ने उगला सच
Rajasthan News: पुलिस ने युवक की चोटों का मेडिकल करवाया तो ये चोटें खुद उसके द्वारा करने की बात सामने आई. युवक ने काबूल किया कि खुद ही अपने हाथों और पेट पर ब्लेड से चीरे मानकर मनगढ़ंत कहानी रची.

Bhilwara News: राजस्थान में बीते दिनों करौली, जोधपुर के बाद भीलवाड़ा में साम्प्रदायिक माहौल गरमाया था. इसमें भी लगातार एक के बाद एक छोटी-मोटी घटनाएं हुई थीं. इसी क्रम की एक घटना में युवक के साथ अन्य युवकों द्वारा मारपीट की वारदात सामने आई थी, अब वह झूठी निकली है. यह सुनने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है. घटना भीलवाड़ा शहर के सेशन कोर्ट रोड पर युवक से मारपीट और चाकू से हमले की थी जो पुलिस की जांच में झूठी पाई गई है.
पुलिस को यह मिली थी सूचना
पुलिस को सूचना मिली थी कि भीमगंज थाना क्षेत्र के भवानीनगर का मोहसिन हुसैन 19 मई रात करीब 8.30 बजे बाइक पर घर लौट रहा था. इस दौरान सेशन कोर्ट के पास बाइक पर आए नकाबपोश युवकों ने उससे मारपीट की और चाकू से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद मोहसिन को अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया गया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगा कर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घटना के बाद से एक पखवाड़े से चल रहे तनावपूर्ण हालात के बीच शुक्रवार रात युवक पर हमले की इस सूचना ने शहर में सनसनी फैला दी. युवक ने भी पिता को यही कहानी बताई तो थाने में पिता ने रिपोर्ट दी थी.
इसलिए रची झूठी कहानी
पुलिस ने घायल की चोटों का मेडिकल करवाया तो ये चोटें खुद युवक द्वारा करने की बात सामने आई. पुलिस पूछताछ में युवक ने काबूल किया कि परिवार में विवाद होने के कारण काम से लौटते समय परिजनों पर दबाव बनाने के लिए खुद ही अपने हाथों और पेट पर ब्लेड से चीरे लगाकर झूठी और मनगढ़ंत कहानी रची. चाकूबाजी की झूठी घटना बताकर महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती हुआ. युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बताया कि उस पर किसी ने हमला नहीं किया.
एसपी आदर्श सिधू ने मीडिया को बताया कि सेशन कोर्ट रोड पर युवक पर हमले की घटना झूठी पाई गई है. तथ्यों की गहन जांच और पूछताछ में सच सामने आने के साथ ही युवक ने भी अपनी सच्चाई कबूल ली है. ऐसे में अब युवक के खिलाफ झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Source: IOCL























