Baran: सरप्राइज के नाम पर प्रेमी संग किया था पति का कत्ल, अब कोर्ट ने पत्नी को सुनाई ये सजा
बारां में प्रेमी के साथ साजिश रचकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी है. सनसनीखेज घटना पांच साल पहले की है. सरप्राइज देने के बहाने सीमा ने पति की आंखों पर शाल और हाथ-पांव पर पट्टी बांध दिए.

Baran News: बारां की कोर्ट ने पांच साल पहले पति की हत्या मामले में कड़ा फैसला सुनाया है. आरोप साबित होने पर छबड़ा एडीजे प्रीति नायक ने पत्नी और प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 25 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया. एसीपी रईस अहमद खान ने बताया कि निर्मल मालव की शादी मई 2017 में कृष्णकुमार मालव की बेटी सीमा के साथ हुई थी.
निर्मल मालव छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र के खजूरिया गांव निवासी रामकल्याण मालव का बेटा है. शादी के दो-तीन दिन बाद निर्मल मालव सीए की पढ़ाई करने जयपुर चला गया और सीमा पीहर आ गई. निर्मल मालव के साथ शादी होने पर सीमा खुश नहीं थी. सीमा का प्रेम प्रसंग रिश्तेदार सुरेंद्र के साथ पिछले 3-4 साल से चल रहा था.
सरप्राइज देने के बहाने पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या
सुरेंद्र कडैयानोहर निवासी भंवरलाल मालव का बेटा है. सीमा ने प्रेमी संग मिलकर निर्मल की हत्या की साजिश रची और पति को सरप्राइज देने के लिए जयपुर से खजूरिया गांव बुलवा लिया. खजूरिया आए पति को पत्नी ने 28 जुलाई 2017 की रात लगभग 12 बजे तीन बार फोन कर गांव के स्कूल में बुलवाया. सरप्राइज देने के बहाने सीमा ने पति की आंखों पर शाल और हाथ-पांव पर पट्टी बांध दिए. स्कूल में छिपकर बैठे प्रेमी सुरेंद्र और सीमा ने निर्मल की गला दबाकर हत्या कर दी.
पांच साल पहले पति की हत्या मामले में अदालत का इंसाफ
हत्या के बाद शव को स्कूल के बरामदे में लेटा दिया. पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया. जांच में अपराध प्रमाणित होने पर दोनों आरोपियों को चालान के बाद न्यायालय में पेश किया गया. एडीजे ने दोनों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया. पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में मोबाइल कॉल डिटेल की मदद ली थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























