Aurangzeb Row: औरंगजेब विवाद पर संजय राउत का सरकार पर निशाना, 'नई लाशें बिछाने के लिए आपने...'
Aurangzeb Tomb Row:: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने सरकार पर आरोप लगाया कि देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रही ताकतें बार-बार औरंगजेब का नाम ले रही हैं.

Sanjay Raut On Aurangzeb Grave Row: औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद के मसले को लेकर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने शुक्रवार (21 मार्च) को राज्यसभा में केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि मणिपुर के बाद महाराष्ट्र जल रहा है और नागपुर में दंगे हो रहे हैं. उन्होंने गृह मंत्रालय पर पिछले कुछ वर्षों में देश को पुलिस स्टेट में बदलने का आरोप लगाया.
राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा में भाग लेते हुए राउत ने सरकार पर आरोप लगाया कि देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रही ताकतें बार-बार औरंगजेब का नाम ले रही हैं, जिनमें महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और केंद्र सरकार में वरिष्ठ पदों पर बैठे लोग भी शामिल हैं.
'नई लाशें बिछाने के लिए आपने गड़े मुर्दे उखाड़ दिए'
उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने आगे कहा, ''नई लाशें बिछाने के लिए आपने गड़े मुर्दे उखाड़ दिए और वो भी औरंगजेब के नाम पर. ये इतिहास है कि तीन सौ साल में कभी नागपुर में दंगा नहीं हुआ था. नागपुर जैसे शहर में दंगा होता है और वो भी हमारे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के क्षेत्र में. मैं ये कहना चाहता हूं कि अगर आपको औरंगजेब का कब्र तोड़ना है तो बेशक तोड़िए, आपको किसने रोका है. केंद्र और महाराष्ट्र में आपकी सरकार है. आप जाइए फावड़ा लेकर और तोड़ दीजिए.''
सदन में औरंगजेब के ऊपर लोग चर्चा कर रहे- राउत
उन्होंने ये भी कहा, ''गृह मंत्रालय के कामकाज के ऊपर हम चर्चा कर रहे हैं लेकिन मैं देख रहा हूं कि बहुत से हमारे सदस्यों ने औरंगजेब पर चर्चा की. क्या दिन आ गए हैं कि सदन में औरंगजेब के ऊपर लोग चर्चा कर रहे हैं और इसके लिए मैं गृहमंत्रालय को जिम्मेदार मानता हूं. देश में एकता और अखंडता कायम रखने का काम गृहमंत्रालय का है लेकिन मैं देखता हूं कि कुछ सालों से इस देश को पुलिस स्टेट बना दिया है. उनका काम है विरोधियों को कमजोर करना, पॉलिटकल पार्टियों को तोड़ना.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























