BMC चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी के लिए आई खुशखबरी, इन सीटों पर मिली जीत
BMC Election Results 2026: बीएमसी में 227 वार्डों में हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ आने का कोई फायदा नहीं दिख रहा है.

बीएमसी चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी MNS का खाता खुल गया है. वार्ड 38 से MNS की सुरेखा परब और वार्ड 74 से MNS की विद्या आर्या विजयी हुई है. मनसे ने लगभग 53 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए थे. बीएमसी चुनाव के लिए ठाकरे चचेरे भाई उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे करीब 20 वर्षों के राजनीतिक अलगाव के बाद एक साथ आए थे.
शुक्रवार सुबह वोटों की गिनती शुरू होने के बाद 227 में से 210 वार्डों के रुझानों के अनुसार, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) 57 वार्डों में और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) 9 सीटों पर आगे है. रुझानों के हिसाब से उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ आने का फिलहाल कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है.
बीजेपी और सहयोगी शिवसेना रुझानों में आगे
रुझानों के मुताबिक बीजेपी और सहयोगी शिवसेना मुंबई नगर निगम चुनावों में आगे है. मुंबई में बीजेपी 90 वार्डों में आगे है, जबकि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 28 वार्डों में आगे है. महायुति गठबंधन BMC में सत्ता हासिल करने के लिए जरूरी 114 के बहुमत के आंकड़े को पार करने की स्थिति में है. वोटों की गिनती आज सुबह 10 बजे शुरू हुई थी.
अजित पवार को कितनी सीटों पर बढ़त
बीएमसी चुनाव में अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को तीन सीटों पर बढ़त है. वहीं शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) को एक भी सीट पर बढ़त हासिल नहीं है. यहां कांग्रेस को 15 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. जबकि अन्य को 8 वार्डों में बढ़त मिली है.
मुंबई नगर निगम चुनावों में 52.94 फीसदी मतदान
एग्जिट पोल ने गुरुवार (15 जनवरी) को हुए 29 नगर निगमों के चुनावों में सत्ताधारी महायुति गठबंधन की बड़ी जीत का अनुमान लगाया था. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई नगर निगम चुनावों में 52.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो 2017 के पिछले चुनावों में 55.53 प्रतिशत से कम है. BMC का वार्षिक बजट 74,400 करोड़ रुपये से अधिक है. बीएमसी के 227 वार्डो में 1700 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे.
Source: IOCL
























