Ujjain News: अपने ही घर में 10 साल से जजीरों की गिरफ्त में महिला, वीडियो वायरल हुआ तो कलेक्टर ने शुरू करवाई जांच, जानिए पूरा मामला
Ujjain News: किरण का विवाह 16 साल पहले रतलाम जिले के आलोट तहसील में हुआ था. विवाह के बाद ससुराल वालों ने किरण पर दिमागी हालत ठीक नहीं होने का आरोप लगाते हुए उससे संबंध तोड़ लिया था.

Ujjain News: एक दशक से ज्यादा समय से एक महिला अपने ही घर में जंजीरों में की गिरफ्त में है. जब महिला का वीडियो वायरल हुआ तो उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह चौक गए. उन्होंने पहले तो दो बार वीडियो को ध्यान से देखा और इसके बाद पूरे मामले की जांच शुरू करवा दी. यह घटना उज्जैन जिले के नागदा की है. कोरोना काल के दौरान जब लोग घरों में कैद हुए तो उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि आजादी के मायने क्या होते हैं. उज्जैन जिले के नागदा में एक महिला अपने ही घर में एक दशक से ज्यादा समय से जंजीरों में बंधी हुई है.
ससुराल वालों ने रिश्ता तोड़ लिया
इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जब उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने वीडियो देखा तो उन्हें इस बात का भरोसा तक नहीं हुआ कि मामला उज्जैन जिले का है. जब पड़ताल करवाई गई तो वीडियो सही निकला. यह वीडियो उज्जैन जिले के नागदा तहसील के पावड़िया इलाके का है. महिला का नाम किरण परिहार है. परिजनों के मुताबिक किरण का विवाह 16 साल पहले रतलाम जिले के आलोट तहसील में हुआ था. विवाह के बाद ससुराल वालों ने किरण पर दिमागी हालत ठीक नहीं होने का आरोप लगाते हुए उससे संबंध तोड़ लिया था.
इस वजह से मायके वालों ने कैद किया
महिला का एक बेटा भी है. जब मायके वाले किरण को अपने घर ले आए तो यहां भी उनकी परेशानी कम नहीं हुई. इलाके में रहने वाले लोगों ने किरण के खिलाफ शिकायतें करना शुरू कर दी. इसके बाद परिवार वालों ने किरण परिहार को जंजीरों में जकड़ दिया. परिजनों के मुताबिक वे मोहल्ले के लोगों की शिकायत से परेशान हो गए थे. इसी वजह से जब कहीं भी जाते हैं तो महिला को जंजीर बांधकर चले जाते हैं.
कलेक्टर ने क्या कहा
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि महिला को जंजीर बांधने का वीडियो काफी हैरान करने वाला है. इस मामले में जांच भी करवाई जा रही है, साथ ही महिला का मेडिकल टेस्ट भी करवाया जा रहा है. मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद आगे फैसला किया जाएगा. परिवार वालों के द्वारा ही महिला को जंजीर में बांधकर रखा गया है इसलिए सभी बिंदुओं की जांच भी कराई जा रही है. यदि जरूरी हुआ तो महिला का मानसिक इलाज भी करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
UP Cancelled Trains: घर से निकलने से पहले जान लें ये जरूरी खबर, कई ट्रेने रहेंगी निरस्त
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























