Ujjain News: छात्रा के साथ छेड़छाड़-मारपीट करने वाले गुंडों पर कार्रवाई, मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर
Madhya Pradesh News: गुंडों के मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी. तीन दिन पहले तिरुपति गोल्ड कॉलोनी में छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना हुई थी.

MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले बदमाश के मकान पर नगर निगम ने बुलडोजर चला दिया. गुंडों के मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी. उज्जैन में तीन दिन पहले तिरुपति गोल्ड कॉलोनी में छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना हुई थी. बदमाशों ने छात्रा के मकान पर भी हमला किया था. इस मामले में प्रेम सिंह राठौड़ की ओर से चिमनगंज मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस हमले के आरोपी आशीष रघुवंशी के मकान पर नगर निगम ने बुलडोजर चला दिया. उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड था.
इसके अलावा उसकी गुंडागर्दी से इलाके के लोग परेशान थे. आरोपी ने मकान को अवैध रूप से बना रखा था, जिस पर नगर निगम ने विधि अनुसार कार्रवाई की है. उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला के मुताबिक गुंडों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. मंगलवार को भी कुछ बदमाशों के मकान तोड़े जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पहले ही चेतावनी दे दी गई थी, लेकिन लगातार हो रही अपराधिक वारदातों को लेकर पुलिस सख्त रवैया अपना रही है.
करणी सेना ने किया था चक्का जाम
आशीष रघुवंशी की गुंडागर्दी से परेशान छात्रा के परिवार ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के बाद करणी सेना के पदाधिकारियों से भी मामले की शिकायत की थी. करणी सेना ने आगर रोड पर चक्का जाम करते हुए गुंडों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई थी. इसके बाद चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने अपराध में धाराएं भी बढ़ाई. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने मकान तोड़ते हुए गुंडों को कड़ा संदेश दिया. बीजेपी समेत कांग्रेस ने भी एक सुर में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी और कांग्रेस के गुंडा अभियान पर एकमत हो जाने से जिला प्रशासन और पुलिस का मनोबल बढ़ गया है.
MP News: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत के बाद STR अलर्ट, गोपनीय स्थानों पर लगाए जाएंगे कैमरे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























