बुरहानपुर में गणेश विसर्जन के दौरान पथराव के बाद तनाव, BJP विधायक बोलीं- 'हमारा लक्ष्य...'
Burhanpur News: बुरहानपुर के बीरौदा गांव में गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद से पथराव हुआ, जिससे तनाव फैल गया और कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर FIR दर्ज की है.

मध्य प्रदेश में बुरहानपुर के बीरौदा गांव में गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद के चलते पथराव की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. घटना रात लगभग 2 बजे की बताई जा रही है.
स्थानीय लोगों और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं और पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दोषियों को दंडित करना हमारा लक्ष्य- अर्चना चिटनीस
वहीं बीजेपी विधायक अर्चना चिटनीस ने आईएएनएस के अनुसार कहा, "बुरहानपुर में हम सभी त्योहार शांति और प्रेमपूर्वक मनाते हैं. दुर्भाग्यवश, आज गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव की घटना हुई, गणेश जी के विसर्जन के समय पथराव हुआ, जिसने गांव में तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर दी. पिछले साल बीरौदा में इसी प्रकार की घटना हुई थी और तब मैंने प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा था." उन्होंने आगे कहा कि दोषियों को दंडित करना और आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी से बचाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है.
Burhanpur, Madhya Pradesh: Stone pelting incident occurred while Ganesh Visarjan was being held in Biroda village, leading to tension as two groups clashed
— IANS (@ians_india) September 8, 2025
BJP MLA Archana Chitnis says, "In Burhanpur, we celebrate all festivals peacefully and usually no one has any problem with… pic.twitter.com/w3lgdxymyG
हनुमान चालीसा पाठ के दौरान हुआ विवाद- पुलिस
SP अशुतोष बागरी ने एएनआई को दिए बयान में बताया कि बीरौदा में दो समूहों के बीच विवाद हुआ और स्थिति बिगड़ गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पथराव के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. घायल लोगों के लिए Medico-Legal Case (MLC) दर्ज किया गया.
घटना स्थल पर लगे CCTV के DVR को पुलिस ने जब्त किया. आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है और पुलिस कार्रवाई जारी है. पुलिस की प्राथमिक जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत हनुमान चालीसा पाठ के दौरान हुई थी. SP बागरी ने बताया कि स्थिति को शांतिपूर्ण बनाने के लिए स्थानीय पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात हैं.
हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- पुलिस
पुलिस और प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना की पूरी जांच चल रही है. प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि आम जनता और निर्दोष लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
पुलिस ने घटना स्थल पर निगरानी बढ़ाई और आगे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया. इस प्रकार, बीरौदा गांव में गणेश विसर्जन के दौरान हुई हिंसा की घटना ने प्रशासन और समुदाय को चौकन्ना कर दिया है, लेकिन पुलिस और विधायक की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में लाई गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























