रीवा में नकली दवाइयों की बिक्री पर एक्शन, अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर सील
MP News: रीवा में नकली दवाइयों की बिक्री किये जाने की बात कबूलने वाले मेडिकल स्टोर संचालक की वीडियो वायरल होने पर सीएमएचओ ने मेडिकल को सील कर दिया है.

मध्य प्रदेश के रीवा जिले से दवा कारोबार में भारी गड़बड़ी और कमीशनखोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर संचालक का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. वायरल वीडियो में दुकानदार खुलेआम यह स्वीकार करता दिख रहा है कि वह नकली दवाइयां बेचता है और यह पूरा खेल डॉक्टरों की शह पर चलता है.
वीडियो में संचालक यह कहते हुए नजर आता है कि “हम खुद नकली दवा बेच रहे हैं, 50 रुपये की दवा 300 में देनी पड़ती है, क्योंकि डॉक्टर कमीशन मांगते हैं. अगर कमीशन नहीं दो, तो वे मरीज को दूसरी दुकान भेज देते हैं.” इस बयान के सामने आते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया.
स्वास्थ्य अधिकारी ने सील की मेडिकल
मामला संज्ञान में आने के बाद रीवा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर को सील कर दिया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुकान से बड़ी मात्रा में दवाइयों का स्टॉक जब्त किया और सभी सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं.
जांच के दायरे आएगी अन्य मेडिकल स्टोर्स और डॉक्टर्स की भूमिका
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जांच केवल इसी दुकान तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि अन्य मेडिकल स्टोर्स और संबंधित डॉक्टर्स की भूमिका भी जांच के दायरे में लाई जाएगी. विभाग ने स्पष्ट किया कि अगर किसी भी डॉक्टर या दवा विक्रेता की संलिप्तता पाई जाती है, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मेडिकल स्टोर संचालक और डॉक्टर्स पर कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद शहर में स्वास्थ्य सेवाओं की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. लोगों में आक्रोश है कि नकली और महंगी दवाइयों का यह खेल आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है. शहरवासी मांग कर रहे हैं कि न सिर्फ दोषी मेडिकल संचालक, बल्कि इस नेटवर्क से जुड़े डॉक्टरों और अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए.
स्वास्थ्य विभाग ने आश्वासन दिया है कि पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर सील कर दिया गया है और उसकी दवाओं की गुणवत्ता रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.
दुकान संचालक ने दी सफाई
दुकान संचालक बलबीर द्विवेदी ने सफाई देते हुए कहा - कुछ लोग आए थे वो यहां वहां की बातें करके कुछ बातें उगलवाना चाहते थे. लेकिन हमने उनको यह बताया कि जो भी दवाइयां रीवा में चलती हैं, बेची जाती हैं, तो वो नई ब्रांड को देहात का आदमी नकली समझता है और जेनेरिक को ही नकली समझता है. तो साफ-साफ बात हमने उनको बताया कि कुछ-कुछ देहात के लोगों को कहना ऐसा हो जाता है. तो हम उसको नकली मानो असली मानो, जो भी दवा है वह तो डॉक्टर लिखेंगे.
CMHO बोले- मामले में जारी है कार्रवाई
सीएमएचओ डॉ संजीव शुक्ला ने कहा, अन्नपूर्णा ड्रग स्टोर के संबंध में जो वीडियो वायरल हुआ था और उसमें जो प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेते हुए एक जांच कमेटी गठन कर जांच करने के लिए निर्देशित किया गया. उसी संबंध में आज यह अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर पर जांच दल उपस्थित होकर इन्होंने इसका परीक्षण किया, सब जांच की, और कारवाई अभी प्रचलन में है. इनके मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया है. अब जांच के प्रतिवेदन के पश्चात जो भी वैधानिक कारवाई होगी, वो की जाएगी.
MP में गौ-शालाओं के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बनाया खास प्लान, गोवर्धन पूजा के दिन किया ऐलान
Source: IOCL






















