सीमांकन के लिए मांगे थे 50 हजार की रिश्वत, रतलाम में 40 हजार लेते रंगे हाथ पटवारी गिरफ्तार
Ratlam News: रतलाम में एक पटवारी ने सीमांकन के लिए 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. किसान ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की. लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम में पटवारी ने सीमांकन के लिए 50,000 की रिश्वत मांगी थी. जब वह 40,000 रुपये किसान से ले रहा था तब लोकायुक्त पुलिस ने उस रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
लोकायक्त डीएसपी सुनील कुमार तलान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वाकर्मा को पंचेड में रहने वाले किसान की ओर से शिकायत मिली थी. किसान गोपाल उपाध्याय निवासी पंचेड ने अपनी शिकायत में लोकआयुक्त पुलिस को बताया कि पटवारी रमेश चंद्र बैरागी द्वारा उनसे रिश्वत की मांग की जा रही है. उनके द्वारा तहसील कार्यालय में अपनी जमीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन दिया गया था, जिसके बाद पटवारी रमेश चंद्र बैरागी ने सीमांकन के लिए 50,000 की रिश्वत मांगी थी.
पटवारी ने कहा कि राशि नहीं दी तो सीमांकन नहीं हो पाएगा. इस पर किसान ने अपनी रजामंदी दे दी. इसके बाद उसने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत कर दी. लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को पटवारी रमेश चंद बैरागी को पंचेड के ग्राम पंचायत भवन से 40,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.
₹10,000 काम होने के बाद लूंगा
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि पटवारी रमेश चंद्र बैरागी ने कहा था कि ₹40,000 काम होने से पहले और जब किसान के पास दस्तावेज पहुंचेंगे तब वह ₹10,000 की राशि ले लेगा. लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को जाल बिछाकर पटवारी रमेश चंद को रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस के पास पटवारी के खिलाफ रिश्वतखोरी के तमाम सबूत भी मौजूद थे. हालांकि पटवारी ने पकड़े जाने के बाद खूब गिड़गिड़ा कर माफी मांगी मगर कार्रवाई नहीं रुकी.
यह भी पढ़ें: MP: एमपी में अब पुलिस थानों पर होगी जनसुनवाई, DGP कैलाश मकवाना ने दिए आदेश
Source: IOCL























