MP Weather: एमपी के मौसम में चौंकाने वाला बदलाव, कहीं गर्मी को कहीं सता रही सर्दी
MP Weather News: एमपी में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. एमपी के जिलों के अधिकतम तापमान की बात की जाए तो खरगौन में सबसे ज्यादा 31.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

MP News: मध्य प्रदेश में मौसम में चौंकाने वाला बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां अधिकतम तापमान कई कुछ जिलों में 30 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है, वहीं न्यूनतम तापमान कुछ जिलों में 5 डिग्री तक दर्ज किया गया है. इस बदलाव की स्थिति में दिन और रात के तापमान में काफी अंतर देखने को मिल रहा है.
मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक एमपी में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. यदि मध्य प्रदेश के जिलों के अधिकतम तापमान की बात की जाए तो खरगौन में सबसे ज्यादा 31.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो एमपी में सबसे कम मंडला में 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इस तरह अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कुछ जिलों में अभी भी ठंड का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है.
किन जिलों में कितना दर्ज हुआ अधिकतम तापमान?
एमपी के खंडवा, मंडला, सिवनी में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि बैतूल, नर्मदा पुरम, इंदौर, रतलाम, गुना, उज्जैन में अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है.
इसी प्रकार धार, ग्वालियर, रायसेन, शिवपुरी, दमोह, सागर, सतना, टीकमगढ़, उमरिया में 26 से 27 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है, जबकि रीवा, नरसिंहपुर, खजुराहो, जबलपुर, भोपाल में 24 से 25 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
कहां कितना रहा न्यूनतम तापमान?
न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो भोपाल में 6.8, गुना में 9, ग्वालियर में 6.2, रायसेन में 7.4, राजगढ़ में 6, मंडला में 5.2, जबलपुर में 7.5, खजुराहो में 7.5, रीवा में 7.6, सतना में 7.2, उमरिया में 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
इसके ऊपर की बात की जाए तो टीकमगढ़ में 9.3, सीधी में 9, दमोह में 9, गुना में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसी प्रकार बैतूल में 11.7, धार में 12.2, नर्मदापुरम में 12.7, इंदौर में 13.2, खंडवा में 13.4, उज्जैन में 10, रतलाम में 10.4, खरगोन में 14, छिंदवाड़ा में 11, सागर में 11.6, सिवनी में 13.2, नरसिंहपुर में 12.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma News: 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, सरेंडर से पहले हुई थी गिरफ्तारी
Source: IOCL























