PM Awas Yojana: अब बाइक होने पर भी मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, नए नाम जोड़ने के लिए सर्वे शुरू
PM Awas Yojana News: पीएम आवास योजना में अब बाइक रखने वाले भी पात्र माने जाएंगे. पंचायत सचिव और सहायक को सर्वेक्षण टीम में शामिल किया गया है. सर्वेक्षण कार्य शुरू हो गया है और नए नाम जोड़े जाएंगे.

PM Awas Yojana Update: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब मोटरसाइकिल धारक लोगों को भी पात्र माना जा सकेगा. इसके अलावा योजना में सर्वे के लिए पंचायत सचिव और पंचायत सहायक को भी शामिल कर लिया गया है. इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. इस योजना के तहत सर्वे कार्य शुरू हो गया है, जिसके चलते नए नाम भी जोड़े जाएंगे. लाभार्थी 31 मार्च 2025 तक आवास प्लस 2.0 पोर्टल पर स्वयं पंजीयन कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि पहले जिनके पास मोटरसाइकिल होती थी, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अपात्र घोषित कर दिया जाता था, मगर अब मोटरसाइकिल धारक परिवार भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र माना जाएगा.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर पात्र हितग्राही को घर देने का संकल्प पूरा हो रहा है। योजना का विस्तार आगामी वर्षों में किया जाएगा।
— Panchayat and Rural Development Department, MP (@minprdd) January 20, 2025
लाभार्थी 31 मार्च 2025 तक आवास प्लस 2.0 पोर्टल पर स्वयं पंजीयन कर सकते हैं।
~ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री @prahladspatel@MoRD_GoI pic.twitter.com/zprHVqjT2u
ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं आवेदन
मोटरसाइकिल की बंदिश से सरकार ने छूट दे दी है. मंत्री प्रहलाद पटेल के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आने वाले 5 सालों के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को लाभ दिलाने के लिए सर्वे टीम में पंचायत सचिव और पंचायत सहायक को भी शामिल कर लिया गया है. पंचायत मंत्री के मुताबिक लोग आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.
साल 2016 से शुरू की गई थी पीएम आवास योजना
केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण काशी योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना भी शामिल है. यह साल 2016 से शुरू की गई थी. इस योजना के तहत लोगों को आवास के लिए राशि उपलब्ध कराना होती है, जिसे लेकर लगातार सर्वे भी किया जाता है. इस योजना के तहत बड़ी संख्या में लोगों को पक्के मकान मिले हैं.
ये भी पढ़ें: एमपी हाई कोर्ट के पूर्व जज रोहित आर्य को BJP ने बड़ी जिम्मेदारी, सुनवाई का वीडियो होता था वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























